जिले में आधार केन्द्रों के संचालन की कलेक्टर सुश्री जैन ने की समीक्षा दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक आयेाजित की गई। जिसमें सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर श्री सी एल चनाप, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सिवनी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।

बैठक में कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा जिले में आधार कार्ड आवंटन की स्थिति की समीक्षा कर जिले में विभिन्न विभागों एवं सीएचसी के माध्यम संचालित किए जा रहे आधार सेंटरों की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने जनजातीय कार्यविभाग को आवंटित मशीनों के विरूद्ध 31 मशीनें ऑपरेटर न होने अथवा अन्य कारणों से बंद होने पर जिला समन्वयक सीएचसी को सभी आधार मशीनों को चालू कराने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर सुश्री जैन ने आधार पंजीयन एवं अपडेशन कार्य करने हेतु पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण आधार ऑपरेटरों की संख्या कम होने से आधार मशीनों के संचालन की समस्या को लेकर जिले के पेसा मोबलाईजर, रोजगार सहायक, अतिथि शिक्षक तथा जनपद पंचायत के ऑपरेटर को आधार पात्रता परीक्षा उत्तीण कराकर आधार पंजीयन कार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों को छात्र-छात्राओं के लिए आधार अपडेशन के लिए केंप आयोजित करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही सभी 33 आधार मशीनों को केंप मोड में चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त जिले में बैंको एवं पोस्ट ऑफिस के माध्यम से संचालित किए जा रहे आधार केन्द्रों में आधार पंजीयन एवं अपडेशन का कार्य नियमानुसार  किया जाए। यह निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।