जिलास्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त हुए 152 आवेदन

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई  कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। आयोतिज बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर श्री सी एल चनाप, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थि‍त रहे।

मंगलवार 24 सितम्बर को आयोजित हुई जिलास्तरीय जनसुनवाई में ग्राम सिमरिया निवासी राजेन्द्र प्रसाद चोधरी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने विषयक, ग्राम बंधा थाना बंडोल निवासी राजेश जंघेला द्वारा वृद्धापेंशन का लाभ दिलाये जाने विषयक, ग्राम जेवनारा तहसील केवलारी निवासी जितेन्द्र कापसे द्वारा पीएम आवास प्लस से नाम काटने विषयक, डूंडासिवनी निवासी शिव कुमारी प्रजापति द्वारा पक्की नाली का निर्माण किए जाने विषयक, विवेकानंद वार्ड निवासी कमला ठाकुर द्वारा भूखण्ड के रकबा में त्रुटि सुधार किए जाने विषयक, ग्राम धनौरा निवासी एकांत श्रीवास्तव द्वारा निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना की राशि प्रदाय किए जाने विषयक, ग्राम बांद्रा थाना बंडोल निवासी सुरेन्द्र भलावी द्वारा फौती दर्ज करर रिकार्ड दुरूस्त किए जाने विषयक, ग्राम डुंगरिया निवासी वीरनलाल रजक द्वारा शासकीय भूमि में अवैध कब्जा हटाए जाने विषयक, ग्राम जमुनिया निवासी शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराने विषयक, भैरोगंज निवासी राजेश विश्वकर्मा एवं समस्त वार्डवासियों द्वारा नल में प्रतिदिन पानी नही दिए जाने विषयक, शास्त्री वार्ड निवासी सुनील कुमार द्वारा अतिक्रमण तुडवाने एवं हटाये जाने विषयक, ग्राम बिछुआ घूरवाडा निवासी भादूलाल तुमडाम द्वारा संबल योजना की सहायता राशि दिलाए जाने विषयक, ग्राम सिंघोडी निवासी साबिर खान द्वारा मुख्यमंत्री सहायता योजना से इलाज किए जाने विषयक, ग्राम रनबेली निवासी पूनाराम सनोडिया द्वारा भूमि क्षरण एवं फसल निकसानी का मुआवजा प्रदाय किए जाने विषयक, ग्राम बंदेली तहसील केवलारी निवासी अशोक पंचेश्वर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभा दिलाए जाने विषयक, ग्राम पीपरढाना छपारा निवासी सुलई यादव द्वारा पीएम आवास एवं शोचालय की राशि दिलाए जाने विषयक, भगतसिंह वार्ड सिवनी निवासी मो अनवर खान द्वारा आधार कार्ड केंसिल होने से हो रही समस्या के समाधान किए जाने विषयक, ग्राम कमाकसुर निवासी विनेश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने विषयक, शहीद वार्ड सिवनी निवासी भारतलाल बरमैया द्वारा मकान बनाने हेतु सहायता राशि दिलाए जाने विषयक, ग्राम उड़ेपानी निवासी कविता कुजांम द्वारा केबल लाईन चेंज कराए जाने विषयक, ग्राम रिड्डी तहसील कुरई निवासी शोभाराम डहरवाल द्वारा तिपहिया साईकिल दिलाए जाने विषयक, ग्राम सुकवाह थाना लखनवाडा निवासी सहसराम यादव द्वारा आकस्मिक मृत्यु उपरांत परिवार को सहायक राशि दिलाए जाने विषयक, बरघाट निवासी जागेश्वर चौहान द्वारा पीएचई विभाग में किए गए  मजदूरी कार्य का भुगतान कराए जाने विषयक, ग्राम बम्हनी निवासी शिवकरण डहेरिया द्वारा मकानों के पट्टा दिलाए जाने विषयक, केवलारी निवासी सतीश वंशकार एवं अन्य द्वारा बाढ पीडितों को सहायता राशि प्रदान कराए जाने विषयक, ग्राम चौरापाठा केवलारी निवासी मंगल सिंह द्वारा फसल बीमा मुआवजा राशि दिलाए जाने विषयक, ग्राम सापापार कुरई निवासी सविता द्वारा भूमि का पट्टा प्रदाय करने विषयक, ग्राम सलेमा तहसील धनौरा निवासी हिरिया द्वारा भूमि का मद परिवर्तन किए जाने‍ विषयक, ग्राम भीमगढ निवासी शिवकुमार यादव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र लोगों को न मिलने विषयक, ग्राम मरझोर निवासी कंचन सनोडिया द्वारा जन्म प्रमाण पत्र में सुधार किए जाने विषयक सहित कुल 152 आवेदन प्राप्त हुए। जिनके नियमानुसार शीघ्र निराकरण के निर्देश अपर कलेक्टर श्री सी एल चनाप ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।