(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। सुश्री संस्कृति जैन के नेतृत्व एवम सहायक आबकारी आयुक्त सिवनी श्री शैलेष जैन के निर्देशन में आबकारी सिवनी मंडल की टीम द्वारा अवैध शराब की धड़ पकड़ लगातार जारी है।
आबकारी विभाग को सूचना मिली की खवासा क्षेत्र के ग्राम पीपरवानी के जंगल में कुछ लोग अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में सप्लाई करते हैं। अतः प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 5 अक्टूबर 2024 को प्रातः 6:00 बजे आबकारी सिवनी मंडल की टीम के द्वारा ग्राम पीपरवानी के जंगल में अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाने के अड्डों पर छापा मारा गया है.जिसमें भारी मात्रा में सड़ा हुआ महुआ लाहन जिससे अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाई जाती है , बरामद हुआ एवं अड्डों पर बनाई गई अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।
साथ ही अवैध कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली अन्य सामग्रियां जैसे गुंडी, गंजे एवम प्लास्टिक के ड्रम आदि भी बरामद हुए हैं। आज की छापामार कार्यवाही में परासपानी रोड पीपरवानी के जंगल में 2000 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 30 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद हुई है। इसके अलावा जटामा रोड पीपरवानी में लगभग 1800 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 45 लीटर अवैध कच्ची शराब हुई है। इस प्रकार आज की छापामारा कार्यवाही में कुल 3800 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 75 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद हुई है। मौके पर कोई आरोपी उपस्थित नहीं मिला है अतः अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1) के अंतर्गत दो आपराधिक प्रकरण कायम किया गया है। आज की कार्यवाही में जप्त सामग्रियों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 4,00,000 /- रुपए है। आज की कार्यवाही में आबकारी दक्षिण वृत्त तथा उत्तर वृत्त का समस्त कार्यपालिक स्टॉफ शामिल रहा है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.