लाड़ली बहनों, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में पहुँची हितलाभ की राशि

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, उनके स्वास्थ्य, पोषण स्तर में सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ करने हेतु राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का क्रियान्वयन दिनाक 05 मार्च 2023 से किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक माह मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत पंजीकृत समस्त महिलाओं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्ड बैंक खातों में आर्थिक सहायता राशि के अंतरण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में दमोह जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में माध्यम से “लाड़ली बहना योजना की माह अक्टूबर 2024 की आर्थिक सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत माह सितम्बर 2024 की आर्थिक सहायता राशि तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत समस्त एलपीजी गैस कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं तथा गैर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना श्रेणी की लाडली बहना योजना हितग्राहियों को अनुदान राशि का अंतरण किया गया।

उक्त कार्यक्रम के साथ-साथ मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में कार्यक्रम आयोजित किये गये। सिवनी जिले में भी जिला स्तर जनपद एवं नगरीय निकाय स्तर, ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में स्थानीय कार्यक्रम आयोजित किये गये।

सिवनी जिले में माह अक्टूबर 2024 में लाडली बहना हितग्राहियों के खाते में 1250/- रूपये हितग्राही मासिक आर्थिक सहायवा राशि के मान से कुल 275170 पात्र हितग्राहियों को 33.18 करोड़ रुपये की राशि हितग्राहियों को उनके डीबीटी सक्रीय खाते में जारी की गई। इसी तरह 112000 पेंशन हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 600/हितग्राही के मान से कुल रुपये 672 लाख का भुगतान किया गया।

सिवनी जिले के प्रत्येक ग्राम एवं नगरीय वार्ड में गठित लाडली बहना सेना के सदस्यों तथा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अतर्गत लाभांवित हितग्राही महिलाओं को उक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। ग्राम नगरीय निकाय के वार्ड स्तर के कार्यक्रमों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि, लाडली बहना सेना के सदस्य, जनसेवा मित्र, पैसा मोबिलाईजर, जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समिति, अंत्योदय समिति, महिला स्वसहायता समूह, स्वच्छता दूत, विल्तान मित्र, सहयोगिनी मातृ समिति, शौर्यादल के सदस्य एवं स्वयंसेवी संगठन भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुये।