(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयपाल सिंह ठाकुर द्वारा बताया गया सोमवार 07 अक्टूबर को जिला स्तरीय निगरानी एवं निरीक्षण दल द्वारा कोटपा एक्ट 2003 की धारा 4 के तहत जिला चिकित्सालय सिवनी परिसर में 36 व्यक्तियों पर रु 3,540 / की चालानी कार्यवाही की गई।
लोगों को तम्बाकू से होने वाली भयावह बीमारी जैसे कैंसर के बारे में समझाइस दी गई। निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण दल में कोटपा नोडल अधिकारी श्रीमती शांति डहरवाल , श्रीमती रजनी नागभिरे निरीक्षक, श्री सुनील राय उच्च माध्यमिक शिक्षक, श्रीमती आई के अडकने बी ई ई,श्रीमती भावना गेडाम,श्रीमती कुसुम चंद्रवंशी एवं जिला चिकित्सालय के सुरक्षा गॉड उपस्थित रहे ।आम जनता से अपील की गई है कि तम्बाकू का सेवन किसी भी रूपमे न करें।अपने बच्चों को तम्बाकू के बुरी लत से अवश्य बचायें। निगरानी दल द्वारा भविष्य में भी चालानी कार्यवाही की जावेगी।
मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 10 अक्टूबर को
सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरूवार 10 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय सिवनी में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर मनकक्ष में प्रात: 10 बजे से शाम 04 बजे तक आयोजित होगा। जिसमें मानसिक रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहकर मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देंगे।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.