मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न आवश्यक बिंदुओं समीक्षा की

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन द्वारा वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के कमिश्नर, पुलिस महानिदेशक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की बैठक लेकर विभिन्न आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

मुख्य सचिव श्री जैन ने आगामी त्यौहारों के परिपेक्ष्य में जिलेवार आवश्यक तैयारियों, कानूनी व्यवस्था, खाद्य एवं आदान सामाग्री की व्यवस्थाओं, सोयाबीन एवं धान उपार्जन की तैयारियों, विद्युत आपूर्ति के साथ ही डेंगू एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जन सुनवाई के प्रकरणों, सीएम हेल्प लाईन, लोक सेवा गारंटी की अधिसूचित सेवाएं एवं राजस्व महाभियान में प्राप्त आवेदनों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश सभी अधिकारियों को दिए।

उक्त वीडियो कॉफ्रेंसिंग में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।