जिलास्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त हुए 140 आवेदन

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई  कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। आयोजित जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत, एसडीएम सिवनी सुश्री मेघा शर्मा सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही।

मंगलवार 15 अक्टूबर को आयोजित हुई जिलास्तरीय जनसुनवाई में ग्राम बावली तहसील लखनादौन निवासी मुन्नालाल चौधरी द्वारा बावली से मंहगाटोला नेवरगांव रोड बनाए जाने विषयक, ग्राम मेहराबोडी तहसील बरघाट निवासी धनीराम ग्वालवंशी द्वारा किसान सम्मान निधि की राशि दिलाए जाने विषयक, शहीद वार्ड सिवनी निवासी कैलाश नारायण शुक्ला द्वारा शासकीय नजूल की भूमि में हुए अतिक्रमण हटाए जाने विषयक, ग्राम बोरीकला बरघाट निवासी उर्मिला पांचे द्वारा आवास योजना का लाभ दिलाए जाने विषयक,ग्राम पांजरा तहसील केवलारी निवासी रामशंकर उईके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने विषयक, ग्राम कान्हीवाडा निवासी गुलजारी लाल यादव द्वारा खसरा में नाम ठीक किए जाने विषयक, शास्त्री वार्ड सिवनी निवासी कृष्णाबाई डेहरिया द्वारा भूमि का पट्टा प्रदाय किए जाने विषयक, ग्राम पलारी थाना लखनवाडा निवासी प्रीतम सनोडिया द्वारा भूमि का नामांतरण किए जाने विषयक, ग्राम बम्होडी लखनादौन निवासी हुब्बीलाल झारिया द्वारा वृद्धापेंशन का लाभ दिलाए जाने विषयक, ग्राम पुसेरा सिवनी निवासी रघुराज बागरी द्वारा क्षतिपूर्ति राशि दिलाए जाने विषयक, आजाद वार्ड सिवनी निवासी श्रीमति संगीता कश्यप द्वारा ऑपरेशन हेतु आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने विषयक, ग्राम पंचायत पीपरडाही निवसी पुष्पा चंद्रवंशी द्वारा रेल्वे द्वारा किसानों का रास्ता बंद किए जाने विषयक, बबरिया रोड निवासी गुलाबवती डहेरिया द्वारा धारणाधिकार का पट्टा दिलाए जाने विषयक, ग्राम घीसी बरघाट निवासी मूलचंद मण्डलेकर द्वारा गरीबी रेखा सर्वे सूची में नाम जोडे जाने विषयक, ग्राम धनवाही तहसील घंसौर निवासी द्रोपती उईके द्वारा ग्राम सिहानपुरी के कोलटोला में बिजली पहुंचाने विषयक, ग्राम नगझर निवासी अहिल्या बाई चंदेल द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि दिलाए जाने विषयक, सहित कुल 140 आवेदन प्राप्त हुए। जिनके नियमानुसार शीघ्र निराकरण के निर्देश कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.