अंततः हट ही गई न्याय की देवी . . ., आजादी के आठ दशकों बाद भी गुलामी के प्रतीक चिन्हों, इमारतों को कब तक ढोते रहेंगे हम . . .

लिमटी की लालटेन 671
अंततः हट ही गई न्याय की देवी की आंखों पर बंधी 400 साल पुरानी काली पट्टी . . .
(लिमटी खरे)
भारतीय न्याय व्यवस्था में भी परिवर्तन देखने को मिलने लगे हैं। देश की शीर्ष अदालत में न्याय की देवी जो मूलतः जस्टिया की प्रतिकृति है, का स्वरूप अब बदल गया है। इस प्रतिमा की आंखों पर बंधी पट्टी अब खुल गई है और उनके हाथ में तलवार का स्थान अब संविधान की पुस्तक ने ले लिया है। भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधिपति डी.वाई. चंद्रचूर्ण के द्वारा यह परिवर्तन कराया गया है। इस प्रतिमा को सर्वोच्च न्यायालय में न्यायधीशों के पुस्तकालय में लगाया गया है। इसका तातपर्य यह लगाया जा सकता है कि कानून अंधा नहीं है। इस प्रतिमा में पूर्व की तरह ही तराजू विद्यमान है।
पूर्व में न्याय की देवी को लेकर एक अवधारणा थी कि कानून की देवी की आंखों में बंधी पट्टी के यह मायने लगाए जाते थे कि कानून सभी के लिए एक सा व्यवहार करता है। हाथ में तलवार का मतलब था कि कानून अपने अधिकारों से गलत काम करने वालों को सजा देने में सक्षम है। इसके अलावा तराजू को संतुलन का प्रतीक माना जाता था।
आगे बढ़ने से पहले हम आपको कानून की देवी की प्रतिमा के इतिहास से आवगत करना चाहेंगे। कहा जाता है कि न्यायालयों में जिस कानून की देवी को आप और हम देखते हैं वह मूलतः यूनान की देवी है। इनका नाम जस्टिया है और यहीं से जस्टिस शब्द की उत्पत्ति हुई बताई जाती है। इतिहास खंगालने पर पता चलता है कि 17वीं शताब्दी में न्याय व्यवस्था से जुड़ा एक अंग्रेज अफसर इस प्रतिमा को पहली बार भारत लेकर आए थे। इसके लगभग सौ साल के उपरांत 18वीं शताब्दी ें ब्रिटिश राज के दौरान न्याय की देवी का प्रयोग सार्वजनिक तौर पर किया जाने लगा और आजादी के उपरांत भारत ने इसे प्रतीक चिन्ह के रूप में अपनाया। उस दौरान आंख पर पट्टी का तातपर्य यही निकाला जाता था कि न्याय की देवी सदैव निष्पक्ष होकर न्याय करेंगी, न कि किसी का चेहरा, पद, रूतबा, प्रतिष्ठा आदि को देखकर।
देखा जाए तो भारत को आजाद हुए आठ दशक पूरे होने को आ रहे हैं। इन आठ दशकों में हम कितने आत्मनिर्भर हुए हैं, यह बात सभी भली भांति ही जानते हैं। मुगल या ब्रिटिश गुलामी के दौर में बनाए गए कानून, रीति रिवाज, भवनों आदि को आज भी हम अंगीकार किए हुए हैं। इन आठ दशकों में भी हम देश के पहले नागरिक के लिए अपना स्वदेशी आवास एवं कार्यालय नहीं तैयार करवा सके हैं। आए दिन हमारी इन्हीं बातों का उपहास उड़ाया जाता है कि हम गुलामी या दासता के प्रतीकों को आत्मसात किए हुए हैं।
इस आलेख को साई न्यूज चेनल पर वीडियो में देखने के लिए क्लिक कीजिए . . .

https://www.youtube.com/watch?v=BqgTSm6LZuk
आपको याद होगा कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी अभिनीत एक चलचित 1983 में रिलीज हुआ था जिसमें एक गाना था जिसके बोल थे ‘ये अंधा कानून है . . .‘, आवाज के जादूगर किशोर कुमार ने आनंद बख्शी के एक गीत ये अंधा कानून है … को आवाज दी थी। टी. रामा राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पुलिस, राजनेता के गठजोड़, कोर्ट कचहरी, सुनवाई फैसले, सब कुछ फिल्माया गया था। इस गाने के बोल अस्मतें लुटीं, चली गोली, इसने आंख नहीं खोली . . . इस तरह के गूढ़ अर्थों वाले वाक्यों ने आम जनता का दर्द, उसकी हालात सभी के सामने रख दी थी। इसके आगे के बोल थे, अस्मतें लुटीं, चली गोली, इसने आंख नहीं खोली। लंबे इसके हाथ सही, ताकत इसके साथ सही। पर ये देख नहीं सकता, ये बिन देखे है लिखता . . .।
इस गीत को 1983 में लोगों के समक्ष लाया गया था, विडम्बना ही कही जाएगी कि इसके बाद भी साल दर साल, सरकारें आतीं रहीं जातीं रहीं, हुक्मरान बदलते रहे, कैलेण्डर के महीने और साल फड़फड़ाते हुए बदलते रहे पर नहीं बदले तो देश के हालाता। आज इस गीत को गाने वाले किशोर कुमार, फिल्म बनाने वाले टी रामाराव इस दुनिया में नहीं हैं, पर 41 साल के बाद ही सही इस मामले में देश की शीर्ष अदालत के मुख्य न्यायधीश ने संकेतिक बदलाव के कदम उठाए हैं, जिसका स्वागत किया जाना चाहिए।
आज कानून की देवी की आंखों से पट्टी हटा दी गई है। हाथ की तलवार का स्थान संविधान की किताब ने ले लिया है। उम्मीद तो है कि इससे कुछ बदलाव की बयार बह सके, किन्तु आम लोगों की यह धारणा कि पुलिस, थाना , कोर्ट, कचहरी के चक्कर काटकर जूतियां घिस जाएंगी पर न्याय शायद ही मिल पाए, को बदलने की महती जरूरत है। यह बताने की जरूरत नहीं है कि अब तक जितने भी चीफ जस्टिस हुए हैं, वे कभी न कभी किसी न किसी जिला अदालत का अंग रहे होंगे और वे जिला स्तर पर मुकदमों का बोझ को बेहतरी समझ सकते होंगे।
1983 के बाद 1993 में राज कुमार संतोषी के द्वारा निर्देशित एवं सनी देओल तथा मीनाक्षी शोद्रषी के द्वारा अभिनीत दामनी चलचित्र का एक डायलाग लोगों की जुबान पर चढ़ गया था जो तारीख पर तारीख तारीख पर तारीख . . . था। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मुकदमों के निपटारे के लिए भले ही फास्ट ट्रेक कोर्ट हों, पर तारीख पर तारीख से मुवक्किलों को मुक्ति शायद नहीं मिलने वाली।
क्या देश के हुक्मरानों को अदालतों के अंदर चल रहे इस तरह के झोल झाल का पता नहीं हैं। क्या वे नहीं जानते कि सड़कों से लेकर न्यायालयों तक कदम कदम पर कानून की किरादर कशी किस तरह की जाती है! जगह जगह कानून मौन रहकर या यूं कहा जाए कि तमाशाबीन बनकर खड़ा रहता है, पुलिस की वर्दी की आड़ में उगाही, चौथ वूसली, उत्पीड़न किस तरह जारी है। देश की युवा पीढ़ी नशे की जद में है, नेताओं, अफसरों की तिजोरियां नोटों की गड्डियां उगलती हैं, फिर भी देश में सब कुछ ठीक ठाक होने का दावा कैसे किया जा सकता है। देश की 18 हजार से ज्यादा अदालतों में अगर पांच करोड़ से ज्यादा प्रकरण लंबित हों तब न्याय की देवी इसी तरह जड़वत खड़ी रहें तो इसे क्या माना जा सकता है!
कुल मिलाकर कहने को तो अब कानून अंधा नहीं बचा, पर देश की नीति निर्धारकों को न्याय व्यवस्था में सुधार के लिए अब भी बहुत कुछ करना बाकी रह गया है . . .
लिमटी की लालटेन के 671वें एपीसोड में फिलहाल इतना ही। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज में लिमटी की लालटेन अब हर रोज सुबह 07 बजे प्रसारित की जा रही है। आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की वेब साईट या साई न्यूज के चेनल पर जाकर इसे रोजाना सुबह 07 बजे देख सकते हैं। अगर आपको लिमटी की लालटेन पसंद आ रही हो तो आप इसे लाईक, शेयर व सब्सक्राईब अवश्य करें। हम लिमटी की लालटेन का 672वां एपीसोड लेकर जल्द हाजिर होंगे, तब तक के लिए इजाजत दीजिए . . .
(लेखक समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के संपादक हैं.)
(साई फीचर्स)

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.