(एल.एन.सिंह)
प्रयागराज (साई)। पूर्व आईपीएस अधिकारी देवेन्द्र किशोर पंडा (डीके पंडा) से 381 करोड़ रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है।
घटना की रिपोर्ट धूमनगंज थाने में दर्ज कराई गई है। पंडा का दावा है कि लंदन की एक कंपनी में ट्रेडिंग करके उन्होंने ये 381 करोड़ रुपये कमाए थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले डीके पंडा 1971 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं। वह कृष्ण प्रिया (दूसरी राधा) का रूप धारण कर चर्चा में आए थे लेकिन 2015 में इस रूप को त्याग कर बाबा कृष्णानंद बन गए थे।
वर्ष 2005 में उन्होंने पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया था। वह काफी समय से प्रयागराज में धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतमनगर में रहते हैं।अपने पूर्व रूप कृष्ण प्रिया के बारे में वह बताते हैं कि 2005 में भगवान के आदेश पर उन्होंने यह रूप धारण किया था। 2015 में भगवान कृष्ण ने सपने में आकर यह रूप त्यागने को कहा।
उन्होंने ऐसा ही किया। 2017 से वह बाबा कृष्णानंद के रूप में रहकर भक्ति कर रहे हैं। अब वह संत की तरह पीत वस्त्र धारण कर रहते हैं।डीके पंडा के पत्नी वीना पंडा ने वर्ष 2009 में उनके खिलाफ मेंटीनेंस और सम्पत्ति पर अधिकार का केस दायर किया थे। अदालत ने डीके पंडा को वीना को हर महीने 12 हजार रुपये और सम्पत्ति मेंहिस्सा देने का आदेश दिया था।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.