हनुमान जन्मोत्सव संगम स्थित श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में हनुमान अवतरण दिवस पर महाभिषेक

(एल.एन. सिंह)

प्रयागराज (साई)। प्रयागराज संगम तट स्थित श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में बुधवार को हनुमान अवतरण दिवस पर महाभिषेक हुआ।

सुबह दस बजे हनुमान जी का पूजन और महाभिषेक के साथ-साथ संध्याकाल में छप्पन भोग लगाया गया और महाआरती हुई। 51 ब्राह्मण और आचार्यों की ओर से हनुमान जी का महाश्रृंगार किया गया। बाघंबरी मठ के महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने बताया कि बुधवार को भगवान हनुमान का अवतरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है।

श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में भी हर साल की तरह इस बार भी भव्य तरीके से महाश्रृंगार और महाभिषेक हुआ। विशेष पुष्प से मंदिर का श्रंगार किया गया है। 108 लीटर दूध, 31 लीटर दही, 11 किलो गो घी, 11 किलो शहद, 11 किलो रस और 51 किलो पंचामृत इत्यादि से अभिषेक किया गया। वहीं, शाम को बड़े हनुमान जी का श्रृंगार के पश्चात महाआरती हुई।