84 घाट 63 कुंडों-तालाबों पर सज गईं छठ के लिए वेदियां शुरू हुआ महापर्व, 7 अक्तूबर को होगा पहला अर्घ्य

(ब्यूरो कार्यालय)

वाराणसी (साई)। भगवान सूर्य की आराधना के महापर्व का उल्लास शिव की नगरी में नजर आने लगा है। मंगलवार को नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो गया। शूलटंकेश्वर से लेकर राजघाट तक गंगा के 84 घाट और शहर के 63 कुंडों पर वेदियां बनकर तैयार हो चुकी हैं।बरेका के सूर्य सरोवर पर पूजन के लिए पांच हजार व्रतियों को पास जारी किए जाएंगे।

छठ पूजा समिति ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इस वर्ष पांच हजार पास जारी किए हैं। एक पास पर पांच लोगों के प्रवेश की अनुमति होगी। सोमवार को 700 लोगों को पास वितरित किए गए। समिति ने आयोजन स्थल पर साफ-सफाई की व्यवस्था की है। सरोवर के चारों तरफ व्रती महिलाओं के लिए 22 चेंजिंग रूम भी बनाए गए हैं।

सरोवर में प्रवेश के लिए तीन द्वार बनाए गए हैं। समिति के अध्यक्ष चंद्रेश्वर ओझा ने बताया कि सात नवंबर को भजन संध्या और रात में 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ होगा। अगले दिन आठ नवंबर को सुंदरकांड पाठ होगा। समिति के महामंत्री अजय कुमार ने बताया कि छठ पूजा में शामिल होने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था तीन स्थानों पर की जाएगी। श्रद्धालु अपने वाहनों को बरेका इंटर कॉलेज मैदान, बरेका पुलिस चौकी के सामने और बाल निकेतन स्कूल के पास पार्क कर सकेंगे।

स्वास्थ्य टीम भी रहेगी तैनातः स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रमुख घाटों पर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की टीम तैनात रहेगी। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने मीडिया को बताया कि प्रमुख घाटों के पास सड़क पर एंबुलेंस भी खड़ी रहेगी। सभी सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट पर रखा गया है.छठ पूजा को लेकर फलों का बाजार गुलजार है। पूर्वांचल समेत बिहार तक के बाजार को समेटे पहड़िया मंडी से फलों की मांग चार गुना बढ़ गई है। लगभग 400 ट्रकों से फलों की खेप पहड़िया मंडी पहुंची है। इसमें सेब, संतरा, अनार, नारियल के अलावा अनन्नास शामिल हैं।

दीपावली के बाद से ही छठ पूजा का बाजार सज चुका है। दउरा, सूप और फलों के अस्थायी बाजार जगह-जगह लग चुके हैं। फल के साथ ही नए अनाज की भी मांग बाजार में है। सबसे अधिक फलों की खरीदारी हो रही है। थोक में कारोबारी माल उठा रहे हैं। फुटकर खरीदारी सबसे अधिक होगी। वाराणसी प्रगतिशील फल-सब्जी व्यवसायी समिति के अध्यक्ष किशन सोनकर ने बताया कि 300 गाड़ी फल की खेप पहुंच चुकी है। मंगलवार तक 100 गाड़ी और फल की खेप पहुंच जाएगी। इस बार चार गुना फलों की मांग है।

इस समय 100 ट्रक से अधिक सेब, केला 80 ट्रक, संतरा 100 ट्रक, नारियल 20 ट्रक और अनार 70 ट्रक मंगाया गया है।गन्ने और अन्य फलों की आवक भी सोमवार को पहड़िया मंडी में हुई। कर्नाटक से नारियल, बहराइच व लखीमपुर से केला, सिलीगुड़ी से अनन्नास, नागपुर से संतरा, महाराष्ट्र से अनार की खेप मंडियों में पहुंच चुकी है।