कैथी के डॉ. विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज पर पहुंचे योगऋषि रामदेव के 90 शिष्य, चेयरमैन डॉ. विजय ने किया भव्य स्वागत
(ब्यूरो कार्यालय)
वाराणसी (साई)। योगऋषि स्वामी रामदेव महाराज के शिष्य व हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ के सम्मानित 90 संन्यासियों का बुधवार को कैथी स्थित डॉ. विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर पर आगमन हुआ। जहां कृष्ण सुदामा शिक्षण समूह के चेयरमैन डॉ. विजय यादव ने सभी सन्यासियों को सम्मानित किया।
इसके पश्चात उनके बीच आयुर्वेदिक चिकित्सा और योग के महत्व पर गहन चर्चा हुई, साथ ही पूर्वांचल में आयुर्वेद, आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्यति के विकास व योग के प्रचार प्रसार पर बल दिया गया। कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा और योग हमारे जीवन को स्वस्थ और संतुलित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
चेयरमैन डॉ. विजय यादव ने सभी सन्यासियों का माल्यार्पण करके व अंगवस्त्रम् देकर स्वागत किया और योग व आयुर्वेद की महत्ता से दुनिया को अवगत कराने के लिए आभार भी जताया। इस दौरान कार्यक्रम में वाराणसी के विभिन्न संगठनों और संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की। इस मौके पर पूर्व कुलपति प्रो. केदारनाथ सिंह, लाभ यादव, राज्य प्रभारी बृजमोहन आदि रहे।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.