किन्नर का वेश बनाकर लूट करने वाले चार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

(ब्यूरो कार्यालय)

मऊ (साई)। किन्नर का वेश बनाकर छिनैती की घटना मे शामिल 3 अभियुक्ता सहित कुल 4 अभियुक्त के कब्जे से 2 कान का टाप्स (पीली धातु), 3 मोबाइल फोन व 500 रूपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मऊ महेश सिंह अत्रि के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अंजनी कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में छिनैती की घटना मे शामिल अभियुक्तो को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर कचहरी मोड़ थाना कोतवाली नगर मऊ से 03 नफर अभियुक्ता पुत्तुल उर्फ खुशबुन निशा पत्नी इदरीश निवासी जमालपुरा थाना दुल्लाहपुर जनपद गाजीपुर, निकुरी उर्फ हाजरा खातून पत्नी तेजू निवासी जमालपुरा थाना दुल्लाहपुर जनपद गाजीपुर, सफरीना पत्नी तसलीम निवासी खुदाबक्सपुर थाना दुल्लाहपुर जनपद गाजीपुर व एक अभियुक्त अफजाल अंसारी पुत्र सलाम अहमद निवासी कोडारी थाना मरदह जनपद गाजीपुर को 02 अदद कान का टाप्स पीली धातु व 500 रूपये नगद व घटना कारित करनें में प्रयुक्त एक अदद वाहन बोलेरो नं. UP61V0459 के साथ गिरफ्तार किया गया।

उक्त महिलाएं किन्नर का वेश बनाकर डॉ गंगा सागर सिंह, पुत्र- स्व. कमलाकर सिंह, निवासी म. नं. 817 गाजीपुर तिराहा निकट हीरो एजेन्सी सहादतपुरा जनपद मऊ के घर मे घुसकर उनकी पत्नी श्रीमती कुसुम सिंह को अकेली पाकर छिनैती, लूट आदि की घटनाएं कारित किये जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ में मु0अ0सं0 370/24 धारा 309(4), 333, 317(2), 3(5) बीएनएस पंजीकृत अभियोग में अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

बरामद बोलेरो वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया। महिलाओ द्वारा सबसे पहले चार पहिया वाहन किराये पर लेकर गांव- शहर में किन्नर का वेश भूषा बनाकर घर मे घुसकर अकेली रहने वाली महिलाओं को धर्म का हवाला देकर रूपया पैसा एवं आभूषण मांगते है। अगर महिलाएं आसानी से नहीं देती है तो जबरदस्ती छिनकर चार पहिया वाहन से भाग जाते है। ये लोग गाड़ी चालक को किराया भी देते है तथा ज्यादा आभूषण मिलने पर उसमे भी हिस्सा देते है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.