यूपी पुलिस को सुप्रीम कोर्ट की फटकार . . .
(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस को जमकर फटकार लगाई। गैंगस्टर अनुराग दुबे की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े किए।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यूपी पुलिस पॉवर एंजॉय कर रही है, उसे संवेदनशील होने की जरूरत है। साथ ही कोर्ट द्वारा अनुराग दुबे की गिरफ्तारी पर भी रोक लगा दी गई है। अनुराग दुबे को जमानत पर रिहाई का आदेश दिया है। कोर्ट ने आगे कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की इजाजत के बिना अब आरोपी की गिरफ्तारी भी नहीं होगी।
हर बार नई FIR दर्ज कर रही थी आरोपी पर यूपी पुलिस, गिरफ्तारी के डर से आरोपी कोर्ट में पेश भी नहीं हुआ तभी भड़का सुप्रीम कोर्ट। सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा आप आरोपी के खिलाफ हर बार नई FIR लेकर चले आते। हर FIR पर आरोपी को अरेस्ट होने का डर रहता है तो वह कोर्ट में क्यों पेश होगा। उसे कोर्ट में पेश होना भी नहीं चाहिए। क्यों वह गिरफ्तार होने के लिए पेश होगा। आप आरोपी पर कितन केस लगाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा यूपी पुलिस सत्ता का मजा ले रही है, वह खतरनाक क्षेत्र में प्रवेश कर रही है यूपी पुलिस अपने डीजीपी को बता देना अगर आरोपी को हाथ भी लगाया गया तो ऐसा आदेश पारित करेंगे कि उन्हें जिंदगी भर याद रहेगा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.