(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। वनमंडल अधिकारी एवं प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित सिवनी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला वनोपज संघ मर्यादित उत्तर वनमंडल के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक वनोपज सहाकारी समितियों में प्रबंधक पद पर नियुक्ति हेतु जिले के छपारा विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति भीमगढ हेतु 01 पद, लखनादौन विकासखंड अंतर्गत आने वाली प्राथमिक वनोपज सहाकारी समिति लखनादौन, आदेगांव एवं परासिया के लिए 01 पद तथा कहानी अंतर्गत आने वाली प्राथमिक वनोपज सहाकारी समिति के लिए 01 पद तथा घंसौर अंतर्गत आने वाली प्राथमिक वनोपज सहाकारी समिति के लिए 01 पद हेतु दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को शाम 05 बजे तक आवेदन आमंत्रित किय गये है।
प्रबंधक पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी का हायर सेकण्डरी उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा। अभ्यर्थी का उसी संस्था क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी संस्था कार्य क्षेत्र के ऐसे तेंदूपत्ता संग्राहकों परिवार से हो जिसके नियुक्ति के पूर्व 05 वर्ष में से कम से कम 03 वर्षों में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 01 मा.बो.तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य किया हो तथा अभ्यर्थी का कम्प्यूटर में डीसीए अथवा पीजीडीसीए डिप्लोमा हो अनिवार्य होगा एवं 03 संतान वाले अभ्यर्थी अपात्र होंगे। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए।
शासन के आदेशानुसार प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के प्रबंधकों के सेवा नियम के अनुसार सभी अनारक्षित है। अभ्यर्थी मानसिक तथा शारीकि रूप से स्वथ्य हो अन्य किसी भी सेवा नियोजन का गबनशुदा न हो, आर्थिक अथवा अन्य किसी अपराध के लिये कार्यवाही जारी अथवा पंजीकृत न हो, किसी न्यायालय से सजायापता न हो तथा म.प्र. सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 के प्रावधानो के अंतर्गत किसी संचालक को परिभाषित संबंधी न हो। आवेदन फार्म कार्यालयीन समय में 100/- रू शुल्क जमा कर प्राप्त किये जा सकते है। इच्छुक व्यक्ति उक्त संबंध में अधिक जानकारी संबंधित कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते हैं।