(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। सोमवती अमावस्या के अवसर पर 3 जून को होशंगाबाद रेलवे स्टेशन पर चार ट्रेनें रुकेंगी। इनका दो मिनट का स्टॉपेज होगा। इन ट्रेनों से सैकड़ों यात्री होशंगाबाद स्टेशन से आ-जा सकेंगे।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर से चेन्नई जाते समय जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस (12968), लखनऊ से मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस जाते समय पुष्पक एक्सप्रेस (12533), वास्को डिगामा से हजरत निजामुद्दीन जाते समय गोवा एक्सप्रेस (12779) और चेन्नई से जयपुर जाते समय जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस (12967) दो मिनट के लिए होशंगाबाद स्टेशन पर रुकेगी।
भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में दो कोच एक्स्ट्रा
भोपाल। भोपाल से चलने वाली भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में दो कोच लगेंगे। ये कोच 2 जून से लगेंगे। इनमें एक कोच थर्ड एसी और एक कोच स्लीपर का होगा। ये दोनों कोच एक जुलाई तक लगे रहेंगे। इस तरह इस ट्रेन में दो कोच लगने से 144 यात्रियों को अपनी बर्थ कन्फर्म कराने में मदद मिलेंगी। यह ट्रेन भोपाल से शाम 4.50 बजे चलकर अजमेर स्टेशन होते हुए अगले दिन सुबह 9.30 बजे जयपुर पहुंचती है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.