(एल.एन. सिंह)
प्रयागराज (साई)। प्रयागराज तट पर भिक्षा मांग रही टोलियो के साथ सरदार पतविंदर सिंह उन के साथ पंक्तिबद्ध बैठकर स्वच्छता जन-जागरूकता के प्रति घाट में स्नान को आए हुए श्रद्धालुओं से हाथ जोड़कर निवेदन करते है कि जिस प्रकार आप घाट में दान-पुण्य कर रहे हैं ठीक उसी प्रकार हमें भी भिक्षा के रूप में वचन देकर जाएं कि हम घाट को स्वच्छ स्वयं जरूर करेंगे और लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे
सरदार पतविंदर सिंह ने भिखारियों की तरह श्रद्धालुओं से रूबरू होकर निवेदन करते है कि धार्मिक महोत्सव में भक्तों,धर्म को स्वच्छता जरूर।संगम घाट पर गंगा-यमुना एवं उसके घाट,तट को स्वच्छ रखने का संकल्प के रूप में वचन लेते हैं आए हुए माघ मेला /अर्धकुंभ /महाकुंभ में श्रद्धालुओं से सरदार पतविंदर सिंह अपने सहयोगियों के साथ भिक्षा के रूप में घाट में भिखारियों के साथ बैठकर मांगते हैं गंगा,यमुना में हो रहे प्रदूषण को लेकर सरदार पतविंदर सिंह मेले में प्ले कार्ड में स्लोगन लिखकर सामाजिक कार्य अपने सहयोगियों के साथ करते हैं।
एजाजुद्दीन ने बताया कि पैसे नहीं बल्कि गंगा यमुना और उनके तट को स्वच्छ रखने की मांग करते हैं उन्होंने कहा कि ना पैसा चाहिए ना कोई मूल्यवान वस्तु यह सब मेरे लिए अपमान के समान होगा ।अशफाक खान ने बताया कि लोगों को सलाह देते है कि धर्म की नगरी में पान,गुटखा,तंबाकू का नशा ना करें। इस दौरान जन जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में एजाजुद्दीन,एम ए खान,कौशल किशोर, सत्यम, हरमन सिंह, दलजीत कौर,सरदार पतविंदर सिंह आदि है।
एल एन सिंह बीते 30 वर्षो से क्षेत्रीय पत्रकारिता में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं. वर्तमान में एल.एन. सिंह समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ब्यूरो प्रमुख के तोर पर जुड़े है. सामायिक विषयों पर उनकी तीखी मगर सधी हुई बेबाक प्रतिक्रिया के लिए आप उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के साथ विगत 05 वर्षों से जुड़े है. . .
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.