पुलिस लाइन में लगे शिविर में फिर से एक दूजे के हुए 5 परिवार

(ब्यूरो कार्यालय)

गाजीपुर (साई)। स्थानीय पुलिस लाइन परिसर में परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दंपत्तियों के आपसी विवाद को लेकर कुल 26 प्रार्थनापत्र आए। जिसमें से लंबे समय से अलग रह रहे 5 मामलों में दोनों पक्षों को समझाकर मध्यस्थता कराई गई। जिसके बाद दोनों पक्ष खुशी-खुशी एक दूसरे के साथ रहने को राजी हो गए तो उनकी विदाई कराई गई।

वहीं 8 मामलों में मध्यस्थता विफल होने के कारण विधिक कार्यवाही का सुझाव देते हुए उनके मामले बंद कर दिए गए। शिविर में 6 पारिवारिक विवादों में सब बेहतर होने के बाद उनके मामले बंद कर दिए गए।

शेष मामलों में किसी न किसी पक्ष के मौजूद न होने से मध्यस्थता नहीं हो सकी, जिससे उनके लिए अगली तारीख तय की गई। इस मौके पर विक्रमादित्य मिश्र, वीरेंद्र नाथ, कमरूद्दीन, सरिता गुप्ता, सोनिया सिंह, महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी शशि सिंह, उपनिरीक्षक शशिधर मिश्रा, आरक्षी संध्या, रोली, शिवशंकर यादव, होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि रहे।

मनोज राव

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से मानसेवी तौर पर जुड़े हुए मनोज राव देश के अनेक शहरों में अपनी पहचान बना चुके हैं . . . समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.