लखनऊ के ओवरसीज बैंक में डकैती करने वाले लॉकर काटने में माहिर डकैत को गाजीपुर पुलिस ने किया ढेर, एक साथी फरार

(ब्यूरो कार्यालय)

गाज़ीपुर (साई)। लखनऊ के ओवरसीज बैंक में हुए 42 लॉकर तोड़ने की डकैती के मामले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। गाजीपुर जिले में हुई मुठभेड़ में इस गिरोह का एक कुख्यात सदस्य मारा गया है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को लखनऊ पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से बड़ी मात्रा में सोना, चांदी और नकदी बरामद की थी। हालांकि, गिरोह का चौथा सदस्य, बिहार का रहने वाला सनी दयाल, फरार था।

मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि सनी दयाल अपने एक साथी के साथ गाजीपुर से होकर बिहार भागने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर दी। मुठभेड़ में सनी दयाल मारा गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया।

प्रदेश की राजधानी स्थित ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर को तोड़कर करोड़ों रूपयों की डकैती किए जाने के मामले में गाजीपुर की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक तरफ जहां राजधानी की पुलिस ने 3 आरोपियों को हॉफ एनकाउंटर में सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया था तो दूसरी तरफ उन डकैतों के फरार चल रहे चौथे साथी को गाजीपुर जिले की पुलिस ने यूपी की सीमा पार करके बिहार जाने के दौरान एनकाउंटर में मार गिराया है।

हालांकि उसका एक साथी फरार होने में सफल हो गया। बता दें कि राजधानी में बैंक के लॉकरों को काटने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने अपनी नाक बचाने के लिए बदमाशों की तलाश में अपना पूरा जोर लगा दिया था। इस बीच सोमवार को ही 3 बदमाशों को पुलिस ने डकैती के करीब 2 किलो सोना, सवा किलो चांदी, करीब 12 लाख रूपए की नकदी आदि के साथ दबोच लिया था। लेकिन उनका चौथा व लॉकरों को काटने में माहिर कुख्यात साथी बिहार के मुंगेर निवासी सनी दयाल अपने एक डकैत साथी के साथ मंगलवार की भोर में गाजीपुर के गहमर के रास्ते यूपी को पार कर बिहार में घुसने के प्रयास में था। इस बीच सटीक मुखबिरी व पुलिस की तत्परता के चलते पुलिस ने घेरेबंदी कर दी। जिसके बाद खुद को पुलिस से घिरे देख व लखनऊ में अपने तीनों साथियों की गिरफ्तारी देखकर खुद को बचाने के लिए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसे लगी और वो वहीं पर ढेर हो गया। वहीं मौके से उसका एक साथी फरार होने में सफल हो गया। इधर जब बदमाश ने काफी देर तक फायरिंग नहीं की तो बचते-बचाते पुलिस वहां पहुंची तो उसे ढेर देखकर फौरन उसे लेकर अस्पताल गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। तलाशी में उसके पास से डकैती के कुछ सोना व एक .32 बोर की पिस्टल को बरामद किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

l.n. singh

एल एन सिंह बीते 30 वर्षो से क्षेत्रीय पत्रकारिता में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं. वर्तमान में एल.एन. सिंह समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ब्यूरो प्रमुख के तोर पर जुड़े है. सामायिक विषयों पर उनकी तीखी मगर सधी हुई बेबाक प्रतिक्रिया के लिए आप उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के साथ विगत 05 वर्षों से जुड़े है. . . समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.