पर्यावरण दिवस पर होंगे आयोजन

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। बुधवार 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले वासियों विशेष तौर पर युवा वर्ग एवं बच्चों को प्रकृति से जोड़ने हेतु विशेष खेलों का आयोजन जिला मुख्यालय के कंपनी गार्डन में प्रातः 07 बजे से किया जायेगा।

इसमें पर्यावरण संरक्षण से जुड़े रंगोली एवं ड्रॉईंग प्रतियोगिता के साथ पारंपरिक खेल जैसे रस्सी खींचना, टायर रेस, कंचे, गिल्ली डण्डा, गोला फेंक जैसे खेलों का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित जनों को पौधे एवं बीज वितरण किये जायेंगे। कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा जिले वासियों से अपील की गयी है कि वे अपने परिवार सहित पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में सम्मलित हों तथा प्राकृतिक संपदा संरक्षण तथा ग्लोबल वार्मिंग से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी प्राप्त कर आने वाली पीढ़ी एवं जीव जन्तु के जीवन को सुरक्षित बनायेें।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.