स्वास्थ्य के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को बनाएंगे अग्रणी: मुख्यमंत्री

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अनमोल 2.0पोर्टल और मातृ-शिशु संजीवन मिशनका शुभारंभ

(राज कुमार)

भोपाल (साई)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य सेवाओं में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर भोपाल के होटल कोर्टयार्ड मैरियट में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अनमोल 2.0पोर्टल और मातृ-शिशु संजीवन मिशनका शुभारंभ किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इस अभिनव पहल के लिए बधाई दी और कहा कि स्वास्थ्य सेवा केवल सरकार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की साझा जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना संकट के दौरान अनुकरणीय नेतृत्व और संगठन का परिचय दिया। वैक्सीन निर्माण और वितरण ने वैश्विक मंच पर भारत की साख को मजबूत किया। मध्यप्रदेश सरकार भी इसी प्रतिबद्धता के साथ जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की दिशा में कार्य कर रही है।

तकनीक और नवाचार से सशक्त स्वास्थ्य प्रणाली

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अब स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग को एकीकृत कर सेवाओं को सरल और प्रभावी बनाया गया है। प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और पीपीपी मॉडल के माध्यम से अस्पतालों के संचालन को भी सुधारा जा रहा है। साथ ही, एयर एंबुलेंस सेवा का विस्तार कर गंभीर मरीजों को तेज़ और सुलभ उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड धारकों को यह सुविधा निःशुल्क दी जा रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा और अन्य चिकित्सा पद्धतियों को भी प्राथमिकता देकर समग्र स्वास्थ्य सेवा का मॉडल तैयार किया जा रहा है।

मेडिकल टूरिज्म और निजी निवेश को प्रोत्साहन

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म की व्यापक संभावनाएं हैं। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जैसे शहरों में निजी अस्पतालों को बढ़ावा दिया जाएगा। नए अस्पतालों को 40% तक की सब्सिडी और तीन श्रेणियों में सहायता दी जाएगी जिससे निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा और इलाज के बेहतर विकल्प उपलब्ध होंगे।

मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कार्यक्रम में कहा कि मातृ मृत्यु दर (MMR), शिशु मृत्यु दर (IMR) और नवजात मृत्यु दर (NMR) में सुधार के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।

MMR: 400 से घटकर 173

IMR: 80 से घटकर 43

NMR: 60 से घटकर 31

उन्होंने बताया कि अनमोल 2.0पोर्टल के माध्यम से 20,000 से अधिक एएनएम को डिजिटल रूप से जोड़ा गया है। गर्भवती महिलाओं के शत-प्रतिशत पंजीयन और नियमित जांच सुनिश्चित की जाएगी जिससे हाई-रिस्क प्रेगनेंसी की पहचान समय रहते हो सके।

स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त करने की दिशा में ठोस प्रयास

राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल और प्रमुख सचिव श्री संदीप यादव ने भी स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और अनमोल 2.0 की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। आईसीएमआर के निदेशक डॉ. राजीव बहल और नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. के. पॉल ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे समयोचित और प्रभावी बताया।

कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, विशेषज्ञ डॉक्टर, डेवलपमेंट पार्टनर और विभागीय अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

आशीष कौशल

आशीष कौशल का नाम महाराष्ट्र के विदर्भ में जाना पहचाना है. पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 30 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय आशीष कौशल वर्तमान में समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के नागपुर ब्यूरो के रूप में कार्यरत हैं . समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.