मध्यप्रदेश में दुग्ध सहकारिता से बढ़ेगी किसानों की आमदनी : मुख्यमंत्री

13 अप्रैल को भोपाल में राज्य स्तरीय गोपाल सम्मेलन’, केंद्रीय मंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि

(सोनल सूर्यवंशी)

भोपाल (साई)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि “सहकार से समृद्धि” के विजन के तहत मध्यप्रदेश सरकार दुग्ध सहकारिता के क्षेत्र में एक नई और महत्वपूर्ण पहल करने जा रही है। राज्य सरकार ने दुग्ध संघों, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB), और मध्यप्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (MPCDF) के बीच सहयोग समझौते (कोलैबोरेशन एग्रीमेंट) की योजना तैयार की है, जिससे किसानों और पशुपालकों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि संभव होगी।

मुख्यमंत्री ने यह बात मंत्रालय में आयोजित एक समीक्षा बैठक के दौरान कही। बैठक में आगामी 13 अप्रैल को रवीन्द्र भवन, भोपाल में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सहकारी दुग्ध उत्पादक गोपाल सम्मेलनकी तैयारियों की समीक्षा की गई। इस भव्य आयोजन में केंद्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह की उपस्थिति प्रस्तावित है।

मध्यप्रदेश की ओर श्वेत क्रांतिकी दिशा में अग्रसर

डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करते हुए किसानों को उचित मूल्य दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। “श्वेत क्रांति मिशन” के अंतर्गत हर जिले में सांची डेयरी के सहयोग से मिल्क कूलर, मिनी डेयरी प्लांट और चिलिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे। साथ ही दुग्ध संघों की प्रोसेसिंग क्षमता का विस्तार कर किसानों की आय को बढ़ाने का लक्ष्य तय किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश का देश में दुग्ध उत्पादन में तीसरा स्थान है और अब लक्ष्य है कि अधिक से अधिक ग्रामों में दुग्ध सहकारी समितियों की स्थापना कर किसानों को सीधे सहकारी डेयरी नेटवर्क से जोड़ा जाए। यह पहल “सांची” ब्रांड को और अधिक सशक्त बनाएगी।

अत्याधुनिक डेयरी संयंत्रों की स्थापना

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पुराने संयंत्रों के स्थान पर अत्याधुनिक संयंत्रों की स्थापना की जाएगी। वर्तमान 18 लाख लीटर प्रतिदिन की प्रोसेसिंग क्षमता को बढ़ाकर 30 लाख लीटर प्रतिदिन करने का लक्ष्य है। इससे दुग्ध उत्पादक संस्थाएं मजबूत होंगी और किसानों को कृषि के अतिरिक्त एक स्थायी आय का स्रोत उपलब्ध होगा, जिससे प्रदेश की समग्र प्रगति को गति मिलेगी।

सोनल सूर्यवंशी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के ब्यूरो के रूप में कार्यरत सोनल सूर्यवंशी पिछले लगभग नौ सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.