निष्ठा, धैर्य के साथ न्याय संगत दलील देना लोक अभियोजक का दायित्व: राज्यपाल श्री पटेल
राज्यपाल, एडीपीओ ट्रेनिंग के समापन सत्र में हुए शामिल
(नन्द किशोर)
भोपाल (साई)। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने आज भोपाल स्थित केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (CAPT) में सहायक लोक अभियोजन अधिकारियों (एडीपीओ) के 45 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण के समापन समारोह में भाग लिया। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों को निष्ठा, धैर्य और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।
अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि लोक अभियोजक का कार्य केवल वाद प्रस्तुत करना नहीं, बल्कि न्याय सुनिश्चित करना है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि “तथ्य ही सत्य है” और सटीक तथ्यों पर आधारित दलीलों को न्याय प्रणाली स्वाभाविक रूप से स्वीकार करती है। उन्होंने प्रशिक्षुओं से आग्रह किया कि वे संवेदनशील व्यवहार और सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपनाकर समाज के पीड़ित और वंचित वर्गों की न्याय तक पहुँच में सहायक बनें।
समारोह के दौरान राज्यपाल श्री पटेल ने 10 प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए और अकादमी परिसर में ‘गोल्डन चंपा’ का पौधा भी रोपा।
इस अवसर पर लोकायुक्त न्यायमूर्ति सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि मजबूत आपराधिक न्याय प्रणाली लोक शांति की आधारशिला है और अभियोजन अधिकारियों की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने प्रशिक्षुओं से कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का आग्रह किया।
अपर मुख्य सचिव गृह श्री जे. एन. कंसोटिया ने लोक अभियोजकों की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि इस भूमिका को सिर्फ नौकरी न समझें, बल्कि समाज सेवा के रूप में निभाएं।
CAPT निदेशक श्री अनिल किशोर यादव ने बताया कि अकादमी ने नवीन कानूनों पर प्रशिक्षण 40 घंटे के भीतर प्रारंभ कर दिया था, जिससे अभियोजन अधिकारियों की भूमिका और अधिक सशक्त हुई है। संचालक लोक अभियोजन श्री बी. एल. प्रजापति ने प्रशिक्षण की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि प्रशिक्षण में कानूनी ज्ञान के साथ योग और व्यायाम जैसे सत्र भी शामिल थे।
समापन सत्र का आभार प्रदर्शन संयुक्त संचालक श्री रामेश्वर कुम्हरे द्वारा किया गया।

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 20 वर्षों से सक्रिय हैं, समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के लिए हृदय प्रदेश की राजधानी भोपाल से सहयोगी हैं.
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.