(ब्यूरो कार्यालय)
महाराजगंज (साई)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद महराजगंज में रोहिन बैराज का उद्घाटन किया और 654 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 629 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र, टूल किट, प्रतीकात्मक चेक, तथा आवास की चाभियां प्रदान कीं। साथ ही ‘आयुष्मान भारत’ योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को स्वास्थ्य बीमा प्रमाण-पत्र भी सौंपे।
मुख्यमंत्री ने नव चयनित चिकित्सकों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत कक्षा 1 में प्रवेश लेने वाली बच्चियों को यूनिफॉर्म और बेबी किट दी गईं। इस दौरान उन्होंने बच्चों का अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म भी निभाई।
रोहिन बैराज से 16 हजार किसानों को सिंचाई सुविधा
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में रोहिन नदी पर बने इस बैराज के माध्यम से लगभग 5,400 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलेगी, जिससे करीब 16,000 किसान लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने इसे एक संभावित पर्यटन स्थल बताते हुए कहा कि यह स्थान रोजगार के नए अवसर उत्पन्न कर सकता है। बैराज का नाम “माँ बनैलिया” के नाम पर रखा जाएगा।
महराजगंज अब पिछड़ा नहीं, विकास की राह पर अग्रसर
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश नई ऊँचाइयों को छू रहा है। महराजगंज अब पिछड़ा जिला नहीं रहा। जनपद में 4-लेन सड़कों का जाल बिछाया जा चुका है, मेडिकल कॉलेज शुरू हो चुका है और सोनौली बॉर्डर पर ड्राई पोर्ट का निर्माण प्रगति पर है। आनंद नगर से सिसवां तक रेलवे लाइन बिछाने की प्रक्रिया भी तेज़ी से आगे बढ़ रही है।
प्रदेश की उपलब्धियाँ:
उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना
56 लाख गरीबों को आवास की सुविधा
मुसहर, वनटांगिया, थारू, कोल, गोंड जैसे समुदायों को शत-प्रतिशत योजनाओं से लाभान्वित किया गया
हर गांव को सड़क, बिजली और जल कनेक्टिविटी
15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 10 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा
MSME और रोजगार में प्रदेश अग्रणी
शिक्षा और स्वास्थ्य में नया आयाम
केवलापुर में मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय और मधवलिया में एक उत्कृष्ट गोशाला संचालित की जा रही है। वर्ष 2025-26 से महराजगंज में केंद्रीय विद्यालय भी शुरू होने जा रहा है। स्पोर्ट्स स्टेडियम का लोकार्पण भी इसी अवसर पर किया गया।
युवा उद्यमियों को बढ़ावा
‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के तहत महराजगंज प्रदेश का अग्रणी जनपद बन चुका है। यहां लगभग 1,000 युवाओं को 5 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराया गया है। क्षेत्रीय उत्पादों जैसे कालानमक चावल, सब्ज़ी, श्रीअन्न, डेयरी, मत्स्य पालन आदि क्षेत्रों में संभावनाओं को बढ़ावा देने की योजना है।
कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री पंकज चौधरी, जलशक्ति मंत्री श्री स्वतंत्रदेव सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, विधायकगण और अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं प्रीति भोसले, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि में पत्रकारिता करने के साथ ही समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से जुड़ी हुई हैं, प्रीति भोसले ….
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.