मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया कैट लखनऊ पीठ के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

(ब्यूरो कार्यालय)

लखनऊ (साई)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) की लखनऊ न्यायपीठ के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने भवन का निरीक्षण भी किया और इसे केंद्र सरकार के रूल ऑफ लॉकी भावना को आगे बढ़ाने वाला एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भवन केंद्र सरकार के कर्मचारियों की समस्याओं के समयबद्ध समाधान में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर यह उद्घाटन सामाजिक न्याय और संविधान की मूल भावना को समर्पित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रिब्यूनल का उद्देश्य है कि लंबित मामलों को शीघ्रता से सुलझाया जाए, जिससे अदालतों पर भार कम हो और कर्मचारियों को त्वरित न्याय मिले। उन्होंने बताया कि लखनऊ पीठ ने पिछले 10 वर्षों में 6,708 में से लगभग 6,000 मामलों का निस्तारण किया है, जिसे और तेज किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि सुशासन की पहली शर्त रूल ऑफ लॉहै। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि राजस्व संबंधी और अन्य मामलों का समाधान समयबद्ध रूप से हो। बीते 8 वर्षों में राज्य में 34 लाख राजस्व मामलों का निस्तारण किया गया है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जो अधिकारी कार्य में विलंब करते हैं, उनकी जवाबदेही तय की जा रही है। सरकार का उद्देश्य है कि न केवल न्याय सुलभ हो, बल्कि समय पर भी हो।

कार्यक्रम में केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण में राज्य सरकार का सक्रिय सहयोग रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में न केवल न्याय प्रक्रिया तेज हुई है, बल्कि कैट की बेंचों की संख्या भी बढ़ी है।

इस अवसर पर कैट के अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजीत मोरे, लखनऊ पीठ के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अनिल कुमार ओझा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

हर्ष वर्धन वर्मा

हर्ष वर्धन वर्मा का नाम टीकमगढ़ जिले में जाना पहचाना है. पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबे समय तक सक्रिय रहने के बाद एक बार फिर पत्रकारिता में सक्रियता बना रहे हैं हर्ष वर्धन वर्मा . . . समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.