(ब्यूरो कार्यालय)
कानपुर (साई)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कानपुर नगर का दौरा कर आगामी 24 अप्रैल को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रमण के मद्देनज़र कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियाँ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की समग्र तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने सभा स्थल पर पर्याप्त संख्या में एलईडी स्क्रीन लगाने, 30 ब्लॉकों में 10-10 अधिकारियों की विशेष ड्यूटी तैनात करने तथा आमजन व लाभार्थियों की सुविधा हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि सभा स्थल और पार्किंग क्षेत्र में शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था होनी चाहिए। नगर निगम को निर्देशित किया गया कि स्वच्छता अभियान विशेष रूप से चलाया जाए और कचरा निस्तारण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा कानपुर वासियों को हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी जाएगी। कानपुर मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिससे अब तक नगरवासियों को कुल 16 किलोमीटर मेट्रो सुविधा मिल रही है। आगामी दिनों में शेष 16 किलोमीटर की मेट्रो लाइन भी चालू हो जाएगी, जिससे जनता को जाम से राहत और सुरक्षित, सुगम यात्रा की सुविधा मिल सकेगी।
मुख्यमंत्री ने नेयवेली तापीय विद्युत परियोजना (घाटमपुर) तथा पनकी तापीय विस्तार परियोजना का भी निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कानपुर मेट्रो के नवनिर्मित नयागंज से रावतपुर स्टेशन तक मेट्रो से यात्रा कर सुविधाओं का अवलोकन किया।
ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय सहित अनेक जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

हर्ष वर्धन वर्मा का नाम टीकमगढ़ जिले में जाना पहचाना है. पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबे समय तक सक्रिय रहने के बाद एक बार फिर पत्रकारिता में सक्रियता बना रहे हैं हर्ष वर्धन वर्मा . . .
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.