(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। आरक्षण का लाभ सभी जातियों तक पहुंचाने के लिए पिछड़ी जातियों (ओबीसी) को उपवर्गों (सब-कैटिगरीज) में बांटने के लिए गठित रोहिणी आयोग हर ग्रुप को न्यूट्रल टैग दे सकता है।
दरअसल, ओबीसी की केंद्रीय सूची को बांटने के लिए सरकार ने रोहिणी आयोग का गठन किया था, जिसकी रिपोर्ट जुलाई में आने वाली है। बताया जा रहा है कि आयोग हर ग्रुप के लिए न्यूट्रल टैग दे सकता है, जो ओबीसी वर्गों के भीतर नाराजगी से बचने के लिए सामाजिक विकास या पिछड़ेपन का सुझाव देने से बचेगा।
ओबीसी लिस्ट को जिन समूहों में बांटने की पैनल सिफारिश कर सकता है, उसे व्यक्त करने के लिए अंकों या अक्षरों का लेबल चुना सकता है। इसका मकसद ज्यादा बैकवर्ड ओबीसीे के लिए सब-कोटा बनाना है, जिनके बारे में कहा जाता है कि ज्यादा दबदबे वाली बैकवर्ड जातियों द्वारा आरक्षण का अधिकांश लाभ लेने के चलते उन्हें फायदा नहीं मिल पाता है।
रोहिणी पैनल आंध्र प्रदेश द्वारा तैयार की गई सब-कैटिगरीज के आधार पर सिफारिश कर सकता है। आंध्र में ओबीसीज को ए, बी, सी, डी, ई में बांटा गया है। वहीं, कर्नाटक में ओबीसीज के सब-ग्रुप के नाम 1, 2ए, 2बी, 3ए, 3बी हैं।
आरक्षण लाभ के समान वितरण को सुनिश्चित करने के लिए ओबीसी लिस्ट को समूहों में बांटने की योजना है जिससे 27 फीसदी आवंटित मंडल आरक्षण में कुल पिछड़ी जाति की आबादी को शामिल किया जा सके।
इसके बाद बैकवर्ड्स में फॉरवर्ड्स 27 फीसदी में से केवल एक हिस्से के लिए योग्य होंगे जो मौजूदा स्थिति से बिल्कुल उलट है। फिलहाल इनका शेयर असीमित है। इनके बारे में कहा जाता है कि ये बहुत अधिक कोटा लाभ झटक लेते हैं। 27 फीसदी कोटे का बाकी हिस्सा सबसे ज्यादा बैकवर्ड समूहों के लिए होगा और इससे उन्हें बैकवर्ड्स में फॉरवर्ड्स के साथ प्रतिस्पर्धा से बचने में मदद मिलेगी।
अगर ऐसा होता है तो सब-कैटिगरी बनने से बैकवर्ड्स में फॉरवर्ड्स नाराज हो सकते हैं क्योंकि वे खुद को लूजर समझ सकते हैं। दरअसल, ये समूह राजनीतिक और आर्थिक रूप से मजबूत होते हैं और इनका दबदबा रहता है। इनकी नाराजगी से बचने के लिए आयोग सबसे ज्यादा पिछड़े और अति पिछड़े जैसे नए सब-ग्रुप को नाम या टाइटल देने से बच सकता है। इस तरह के लेबल्स बिहार और तमिलनाडु राज्यों में अपनाए गए हैं।
केंद्रीय विभागों और बैंकों में होने वाली भर्तियों के डेटा के विश्लेषण से आयोग ने पाया कि 10 जातियों को 25 फीसदी लाभ मिला है जबकि 38 अन्य जातियों ने दूसरे एक चौथाई हिस्से को घेर लिया। करीब 22 फीसदी लाभ 506 अन्य जातियों को मिला। इसके विपरीत 2.68 फीसदी लाभ 994 जातियों ने आपस में शेयर किया। गौर करने वाली बात यह है कि 983 जातियों को कोई लाभ ही नहीं मिल पाया।
इससे साफ हो गया है कि कुछ जातियों का ही कोटा लाभ में दबदबा रहता है। ऐसे में आयोग ओबीसीे की केंद्रीय सूची को बांटने की सिफारिश करेगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2017 में रोहिणी आयोग का गठन किया था और इसे 31 मई तक एक और विस्तार दे दिया गया। अब इसे दो और महीने जुलाई 2019 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.