(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। छपारा थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण अपने पालतू बैल के द्वारा दिये गये धक्के से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छपारा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरीकलॉ निवासी हवीब (65) पिता शेख सलीम जब अपने घर में बैल की नाक में कुछ डाल रहे थे तभी बैल ने उन्हें जोरदार झटका दिया जिसके कारण हवीब के सिर में गंभीर चोट आ गयी। हवीब का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।