ड्रीम गर्ल ने सुनाई कविता

 

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

नई दिल्ली (साई)। मथुरा से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में देश में तेजी से बदलाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया का सपना देश के सवा सौ करोड़ लोगों की आंखों से देखा जा रहा है और आज किसी में दम नहीं है कि वह भारत को कोई आंख दिखाए। बीजेपी सांसद ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश में महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में काफी काम हुआ है।

मोदी के नेतृत्व की मथुरा सांसद ने की तारीफ

राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए हेमा मालिनी ने कहा, ‘देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से बदलाव हो रहा है । पिछले 5 वर्षो में इस दिशा में काम पहले ही शुरू हो चुका है। यही कारण है कि लोगों ने हमारे काम पर बड़ी मुहर लगाने के साथ साथ हमें भारी अंतर से जीत दिलाई है। लोगों ने जाति एवं पंथ से परे हटकर वोट दिया।

हेमा ने कहा, ‘नए भारत का हो रहा है निर्माणमथुरा से दूसरी बार सांसद चुनी गईं हेमा मालिनी ने कहा कि हर सच्चा भारतीय अपने देश को फलता फूलता और विकसित होते देखना चाहता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में स्वच्छता सहित अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से नए भारत के निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। किसान एवं जवानों के कल्याण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काफी काम हुआ है ।

महिला सशक्तीकरण की दिशा में देश में हुआ काफी काम

हेमा मालिनी ने कहा कि मोदी सरकार के तहत सबसे बड़ा काम महिला सशक्तिकरण का हुआ है और आज हर क्षेत्र में महिलाएं आगे आ रही हैं । उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में न्यू इंडिया का निर्माण किया जा रहा है। न्यू इंडिया का सपना देश के सवा सौ करोड़ लोगों की आंखों से देखा जा रहा है और आज किसी में दम नहीं है कि वह भारत को आंख भी दिखाए।

हेमा ने देश की शान में पढ़ी कविता

मथुरा में पीने के पानी की समस्या का जिक्र करते हुए सांसद ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही पीने के पानी की समस्या दूर हो जाएगी। हमारी सरकार मथुरा में पीने के पानी की समस्या को खत्म करने के लिए काम कर रही है। मैं मथुरावासियों को यकीन दिलाना चाहती हूं कि बहुत जल्द यमुना पूरी तरह से साफ हो जाएगी।बहुत से लोग इस दिशा में काम कर रहे हैं उन सभी को राधे-राधे। अपना भाषण तुकबंदी से खत्म करते हुए उन्होंने कहा, ‘भारत किसी से पीछे नहीं…भारत किसी से कम नहीं… भारत को कोई आंख दिखाए अब किसी में दम नहीं…