शहर के अतिक्रमण को हटाने की बात कही कलेक्टर ने
(सादिक खान)
सिवनी (साई)। शहर की सड़कों को लील रहे अतिक्रमण के दानव से निपटने के लिये जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह फिकरमंद नज़र आ रहे हैं। उन्होंने शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। लोगों का कहना है कि पूर्व में चलायी गयी अतिक्रमण विरोधी मुहिम इस बार भी कहीं एक दो दिन में ही दम न तोड़ दे।
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक का आयोजन कलेक्टर चैंबर में किया गया। इस बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोज श्रीवास्तव, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी, लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी नितेश सूर्यवंशी, तहसीलदार प्रभात मिश्रा, नगर कोतवाल अरविंद जैन एवं यातायात थाना प्रभारी गौरव सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु सभी मुख्य मार्गाें के दोनों ओर के अतिक्रमण को सख्ती के साथ हटाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर पालिका चौक से छिंदवाड़ा चौक तक के मुख्य मार्ग, बुधवारी बाजार, शुक्रवारी चौक एवं नेहरू रोड के अतिक्रमण को चिन्हांकित कर हटाने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं तहसीलदार को दिये।
विज्ञप्ति के अनुसार जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय के अव्यवस्थित यातायात सिग्नलों के समय में सुधार एवं मेंटेनेंस के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही सभी सिग्नलों पर जेब्रा क्रॉसिंग बनाये जाने के निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को मोटरयान अधिनियम तहत कार्यवाही के निर्देश दिये। साथ ही बिना रजिस्ट्रेशन के वाहनों के दो पहिया, चार पहिया वाहनों के साथ ही ई – रिक्शॉ वाहनों के भी रजिस्ट्रेशन कार्यवाही करने निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने यातायात प्रभारी को अव्यवस्थित रूप से सड़कों पर खड़े वाहनों पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.