स्पोटर््स मोटीवेशनल सेमीनार कल

 

(खेल ब्यूरो)

सिवनी (साई)। सिवनी जिले में भी क्रिकेट के प्रति लगन और खिलाड़ियों का रूझान बढ़ रहा है। इसे देखते हुए अब सिवनी में नामी गिरामी क्रिकेट खिलाड़ी और कोच भी खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को उभारने के प्रयास में जुट गये हैं।

बताया जाता है कि रविवार 30 जून को मॉर्डन हायर सेकेण्डरी स्कूल खैरीटेक में स्पोर्ट्स मोटीवेशनल सेमीनार का आयोजन 12 बजे से 03 बजे तक किया गया है जिसमें प्रवीण चौधरी डायरेक्टर ऑफ विहान, स्पोर्ट्स ओपीसी प्राईवेट लिमिटेड नई दिल्ली विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। वे प्रोजेक्टर के माध्यम से क्रिकेट के उभरते खिलाड़ियों को क्रिकेट स्किल और दिमागी तौर पर बेहतर क्रिकेट कैसे खेलना है और क्रिकेट में भविष्य की संभावनाओं की जानकारी देेंगे, इसके साथ ही ट्रायल भी लेंगे।

बताया जाता है कि जिन बच्चों के भीतर प्रतिभा दिखायी देगी उसे एक माह के कैंप के लिये दिल्ली भी बुलाया जायेगा। उक्त आयोजन में श्री चौधरी के साथ जेडीसीए जबलपुर सचिव धर्मेश पटेल, एमपी रेलवे रणजी प्लेयर चंद्रकात साकुरे, एमपी प्लेयर अरशद खान विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।