तीन माह बाद सिवनी में बनेंगे पासपोर्ट

 

 

डॉ. बिसेन ने ली सिवनी की सुध

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। अब जिलेवासियों को तीन माह बाद जिला मुख्यालय में ही पास पोर्ट की सुविधा उलब्ध हो जायेगी। यह निर्णय सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन की विशेष उपस्थिति में एस. तलवार सहायक पास पोर्ट अधिकारी भोपाल, ए.के. आरख अधीक्षक डाक संभाग बालाघाट, एस.के. भालेकर पोस्ट मास्टर सिवनी की उपस्थिति में आज मुख्य डाक घर की बैकिंग शाखा में आयोजित बैठक में लिया गया।

जिले वासियों की इस बहुप्रतिक्षित मांग के परिप्रेक्ष्य में सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन द्वारा यह बैठक बुलाई गई थी। बैठक में डॉ. बिसेन ने यह प्रस्ताव रखा कि जब तक  पासपोर्ट कार्यालय हेतु नया भवन डाक घर परिसर में नहीं बन जाता है, तब तक मुख्य डाक घर में ही पास पोर्ट कार्यालय की वैकल्पिक व्यवस्था बनायी जाये।

डॉ. बिसेन के इस प्रस्ताव पर अधीक्षक डाक घर बालाघाट श्री आरख एवं पोस्ट मास्टर सिवनी श्री भालेकर द्वारा सहमति व्यक्त कर दी गई। सहायक पास पोर्ट अधिकारी भोपाल द्वारा पास पोर्ट कार्यालय खोलने हेतु अधिकतम तीन माह की समय सीमा निर्धारित की गई है।

इस बैठक में डॉ. बिसेन द्वारा डाक तार विभाग के उपयंत्री को पासपोर्ट कार्यालय के नवीन भवन हेतु स्वीकृत ड्राईग डिजाईन अनुसार नया डीपीआर बनाकर पांच दिनों के अंदर भेजने का निर्देश दिया गया, ताकि शीघ्र ही नये भवन हेतु राशि स्वीकृत करायी जा सके।

डॉ. बिसेन ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जरूरत पड़ेगी तो वे नये भवन हेतु सांसद निधि से राशि स्वीकृत कर देगें। इस दौरान सांसद बिसेन ने नये भवन हेतु स्थल का चयन भी किया। उन्होंने डाक घर कार्यालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संतुष्टि व्यक्त की। निरीक्षण एवं चयन स्थल अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष प्रेम तिवारी, वरिष्ठ नेता रमेश तिवारी, संजू मिश्रा, अजय डागोरिया, सुनील बघेल सहित अन्य भाजपा नेता एवं विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।