कहाँ गायब है फॉगिंग मशीन!

 

 

मच्छरों के शमन हेतु संजीदा नहीं सीएमओ!

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नगर पालिका परिषद के द्वारा शहर में मच्छरों के शमन के लिये चलायी जाने वाली फॉगिंग मशीन तो सड़कों पर नहीं दिख रही है, नवागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव के द्वारा भी इस मामले में अब तक किसी तरह का कदम नहीं उठाया है।

उल्लेखनीय होगा कि तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पाण्डेय के कार्यकाल में निश्चित समय अंतराल के उपरांत शहर में हर दिन दो वार्ड में फागिंग मशीन चलाए जाने के आशय की विज्ञप्तियां जारी की जाती थीं, पर फागिंग मशीन कभी भी सड़कों पर दिखाई नहीं देती थी।

बारिश का मौसम आ चुका है। बारिश में जगह जगह पानी भरेगा और उसके बाद शहर में मच्छरों के प्रजनन के लिए उपजाऊ माहौल तैयार हो जाएगा। शहर में अभी भी लोग मच्छरों के हमलों से बुरी तरह परेशान हैं। लाईट अगर दस मिनिट को भी गोल हो जाती है तो मच्छर लोगों को घेर लेते हैं।

जगह जगह खरपतवार के साथ गाजर घास भी लोगों के साथ ही साथ पशुओं के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। खाली प्लाट, नालियों के किनारे आदि स्थानों पर गाजर घास बहुतायत में दिखाई दे रही है। पालिका के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि पालिका के पास एक तरह के रसायन युक्त पाऊडर है जिसके छिड़काव से गाजर घास का शमन किया जा सकता है, किन्तु नगर पालिका के द्वारा इस रसायन युक्त पाऊडर का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है।

लोगों का कहना है कि नगर पालिका में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के साथ ही साथ विपक्ष में बैठी कांग्रेस के पार्षद भी इस मामले में पूरी तरह उदासीन ही हैं। और तो और कांग्रेस और भाजपा संगठन को भी जनहित के इन मुद्दों से ज्यादा सरोकार नजर नहीं आ रहा है, जबकि इसी साल के अंत में नगर पालिका चुनाव भी होने हैं।