सिवनी की मांगो पर संबंधित मंत्रियों से की जायेगी चर्चा : अजय प्रताप

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सिवनी जिले में स्थित केन्द्रीय विद्यालय में छात्र छात्राओं की संख्या बहुत अधिक बढ़ रही है । जिले के प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय में केन्द्रीय विद्यालय स्थापित किये जाये।

इस प्रकार की मांग भारीतय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेम तिवारी के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश भाजपा के महामंत्री अजय प्रताप सिंह से भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्त्ताओं ने शनिवार को अल्प प्रवास पूर्व विधायक नरेश दिवाकर के निवास पर पहुँचने पर की।

उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने श्री सिह को बताया कि जिले में केन्द्रीय विद्यालय में अध्ययन करने की रूचि रखने वाले छात्रों की संख्या अधिक है परंतु केन्द्रीय विद्यालय एक पाली में लगने के कारण सीमित छात्रों को अवसर प्राप्त हो रहा है विद्यालय को दो पाली में करने की अपेक्षा उपस्थित नेताओं ने व्यक्त की जिससे अधिक विद्यार्थियों को अवसर प्राप्त हो सके।

केन्द्रीय विद्यालय के साथ ही श्री सिंह को नेताओं ने रामटेक एवं शिकारा नई रेल लाईन का प्रस्ताव दिया जिसमें बताया गया कि इस रेल लाईन से सिवनी सहित अनेक क्षेत्रों को तो लाभ होगा ही साथ ही रेलवे को भी उत्तर से दक्षिण की ओर जाने वाली ट्रेनों की दूरी 250 किलोमीटर कम होने का लाभ मिलेगा साथ ही रेल्वे ट्रेको पर बढ़ते दबाव में कमी आयेगी।

उपरोक्त प्रस्तावो की ओर राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह का ध्यान आकर्षित कराने के लिये उपस्थित नेताओं ने संबंधित मांगो के पत्र भी सौंपे। श्री सिंह ने कहा कि उपरोक्त प्रस्तावों की चर्चा संबंधित केन्द्रीय मंत्रियों से शीघ्र ही की जायेगी। उन्होंने पूर्व विधायक नरेश दिवाकर सहित उपस्थित नेताओं से कहा कि वे भी समय लेकर दिल्ली पहुँचे उपरोक्त मांगो के संबंध में संबंधित मंत्रियों से चर्चा कराने वे समय ले लेंगे।

इस अवसर पर केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता वेदसिंह ठाकुर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुजीत जैन, पूर्व जिला महामंत्री संतोष नगपुरे ,भाजपा नगर अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर, रमेश तिवारी, अजय बाबा पांडे संजय सोनी, रामलाल राय मनोज त्रिवेदी सहित अनेक भाजपा नेता और कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।