प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी आजमीने हज को जानकारी

 

जिला हज कमेटी ने किया हज तर्बियत कैंप का आयोजन

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला हज कमेटी के तत्वाधान में गत 30 जून को ज्यारत नाका स्थित रॉयल लॉन में एक दिवसीय हज तर्बियत कैंप का आयोजन किया गया।

इसमें आजमीने हज को हज यात्रा से संबंध विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी। उक्त हज तर्वियत कैंप में सिवनी जिले सहित बालाघाट, छिंदवाड़ा एवं मंडला जिले के आजमीने हज में शामिल होकर जानकारी हासिल की।

वर्ष 2019 में सिवनी जिले से 78 आजमीने हज सऊदी अरब के शहरे मक्का एवं शहरे मदीना में हज यात्रा के लिये जा रहे है। शहरे मक्का में जहाँ हज यात्री अल्लाह के घर तवाफ कर दीगर अरकान अदा करते है, वहीं शहरे मदीना पहुंचकर अपने प्यारे नबी मोहम्मद (सअ) के घर की जियारत से मालामाल भी होते है। इस वर्ष सिवनी जिले के हज यात्री आगामी 25 से 30 जुलाई के बीच नागपुर एयर पोर्ट से हज यात्रा के लिये रवाना होंगे।

बीते दिवस रॉयल लॉन में आयोजित हज तर्बियत कैंप में खादिमुल हुज्जाज अल्हाज साबिर पटवारी छिंदवाड़ा सहित हाजी सोहेल खान सिवनी, हाजी बाबू भाई छिंदवाड़ा, हाजी जब्बार साहब छिंदवाड़ा, हाजी आबिद खान नैनपुर द्वारा आजमीने हज को हज यात्रा से संबंधित जानकारी विस्तृत से समझायेंगे। इस अवसर पर स्टेट हज कमेटी के सदस्य मोहम्मद असलम खान, जिला हज कमेटी के अध्यक्ष अल्हाज मोहम्मद आरिफ अंसारी सहित कमेटी के सरपरस्त सहित सदस्यगण उपस्थित रहे।

खानए काबा का मॉडल बनाकर समझाया गया : हज तर्वियत कैंप में आजमीने हज को खानए काबा (मस्जिदे हरम) का मॉडल बनाकर जिला हज कमेटी के सचिव हाजी अब्दुल कादर खान द्वारा इस संबंध में जानकारी दी गयी। वहीं आजमीने हज द्वारा इस तर्वियत कैंप में पहुंचकर अपनी भागीदारी निभाते हुये हज यात्रा से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गयी।