05 माह से नहीं मिला वेतन

 

(ब्यूरो कार्यालय)

कहानी (साई)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कहानी में पदस्थ वरिष्ठ अध्यापक सुधीर कुमार सैय्याम ने कहा है कि उनका ट्रेजरी कोड नहीं बन पाया है जबकि स्टॉफ के सभी लोगों का बन चुका है जिसके चलते उन्हें लगभग 05 माह से वेतन नहीं मिला है।

सुधीर सैय्याम ने कहा है कि वे किराये के मकान में रहते हैं और अब स्थिति यह आ गयी है कि मकान मालिक को मकान का किराया न देने के कारण मकान मालिक उनका सामान बाहर फेंक रहा है। इसके चलते उनके द्वारा अधिकारियों से वेतन दिलाये जाने की गुहार लगायी गयी है।

श्री सैय्याम ने कहा है कि वेतन न होने के कारण उनके बच्चों का एडमिशन नहीं हुआ है। शाला में पदस्थ स्टॉफ के सभी सदस्यों का वेतन का भुगतान हो चुका है। मामले को लेकर अधिकारी सतेन्द्र सिंह मरकाम रूची नहीं ले रहे है जिसके चलते उन्हें परेशान होना पड़ रहा है।