पोषण एवं स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन

 

(ब्यूरो कार्यालय)

लखनादौन (साई)। राज्य शासन की मंशा अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना लखनादौन की सेक्टर मढ़ी में शासकीय माध्यमिक शाला पाटन के माध्यमिक शाला की किशोरी बालिकाओं का उचित योजना के तहत माहवारी स्वच्छता पोषण एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

इसमें सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती स्नेहलता पटेल एवं सुश्री तक्षशिला चंद्रिकापुरे द्वारा माहवारी के समय सामान्यतः होने वाली परेशानियों के संबंध में स्वच्छता स्वास्थ्य एवं पोषण के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। किशोरी बालिकाओं को माहवारी के समय सेनेटरी पैड के उपयोग एवं उपयोग के बाद का पैड सुरक्षित निपटान करने के तरीके के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

माहवारी के समय सामान्यतः किशोरी बालिकाओं को क्या क्या तकलीफ है होती हैं एवं उससे जुड़ी भ्रांतियों के संबंध में भी चर्चा की गई। किशोरी बालिकाओं को अपने भोजन में तिरंगा थाली नियमित व्यायाम एवं आयरन की टेबलेट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई।