एटीएम लूट की कोशिश नाकाम

 

 

 

 

 

कैशबॉक्स नहीं खुला तो भागे बदमाश

(ब्‍यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। भोपाल में देर रात अशोका गार्डन इलाके में एटीएम लूटने की कोशिश नाकाम हो गई।

दरअसल देर रात कुछ बदमाश सुभाष क़ॉलोनी इलाके में एटीएम लूटने की कोशिश कर रहे थे। काफी देर मशक्कत करने के बाद जब कैशबॉक्स नहीं खोल पाए तो बदमाश उसी हाल में उसे छोड़कर भाग गए। जहां एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई है। वहां से अशोका गार्डन थाना महज आधा किलोमीटर दूर है। इसके बावजूद पुलिस को इसकी खबर नहीं मिली। सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की।

कुछ दिन पहले भी भोपाल के परवलिया इलाके में आधा दर्जन बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एटीएम को गैस कटर से काटकर कैश उड़ाने की कोशिश की थी। जिस वक्त बदमाश एटीएम को गैस कटर से काट रहे थे। तभी पुलिस का गश्ती दल वहां से गुजरा और एटीएम का शटर बंद था। उन्हें कुछ शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने अंदर जाकर जांचने की कोशिश की तो अंधेरे में छुपकर बैठे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए। एटीएम में उस वक्त 13 लाख रुपए नकद रखे थे, जो सुरक्षित मिल गए हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.