(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का कैंसर से लंबी जंग के बाद निधन हो गया। वह ऐसे पहले मुख्यमंत्री थे जो आईआईटी से पढ़कर निकले थे। आईआईटी बॉम्बे में वह मेस सेक्रटरी थे।
उनके साथी बताते हैं कि वह छात्रों और मेस वर्कर्स के साथ बेहद कड़ाई से पेश आते थे। हॉस्टल में उनके साथ रहे उनके जूनियर और दोस्त बकुल देसाई याद करते हैं कि एक बार उन्होंने खुद पर ही जुर्माना लगा लिया था।
जब खुद पर पर्रिकर ने लगाया था फाइन : देसाई ने बताया कि पर्रिकर अकाउंट्स को लेकर बेहद सख्त थे। वह हिसाब सफाई से रखते थे। उनका एक ही मकसद था कि छात्रों के लिए बिल को कैसे कम किया जाए। देसाई याद करते हैं कि जब वह पहली बार 1978 में वह कॉलेज पहुंचे थे तब पर्रिकर ने उन्हें रैगिंग से बचाया था और तभी दोनों में दोस्ती हो गई थी। देसाई बताते हैं कि पर्रिकर नियमों को लेकर इतने सख्त थे कि एक बार उनके रिश्तेदार ने परिसर से फूल तोड़ा तो पर्रिकर ने खुद पर ही फाइन लगा लिया था।
पूरे हॉस्टल के लिए बनाया खाना : कुछ वक्त पहले आईआईटी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए पर्रिकर ने अपने हॉस्टल के दिन याद किए थे। देसाई एक किस्सा बताते हैं- ‘मेस वर्कर्स ने एक दिन लंच टाइम में हड़ताल पर जाने का फैसला किया। पर्रिकर उस वक्त 40 लड़कों के साथ मेस में पहुंचे और पूरे हॉस्टल के लिए खाना बनाया। वह दुनिया का सबसे अच्छा खाना था। उस घटना के बाद वर्कर्स काम पर लौट आए थे।‘ एक बार पर्रिकर ने मेस वर्कर्स को अपनी लुंगी में आलू, प्याज और टमाटर चुराकर ले जाते हुए पकड़ लिया था।
होटल में गार्ड ने अंदर जाने से रोका : दिवंगत पर्रिकर निजी जिंदगी में कितने सरल थे इसकी बानगी आपको यहां बताते हैं। पर्रिकर किसी भी समारोह में साधारण कपड़ों के साथ पहुंच जाते थे। एक ऐसा ही किस्सा है कि वह एक पांच सितारा होटल में किसी आयोजन में हिस्सा लेने गए थे। यहां भी वह साधारण कपड़ों के साथ और चप्पल पहने पहुंच गए थे। जब वह होटल के गेट पर पहुंचे तब गार्ड ने उन्हें रोक दिया। तब पर्रिकर गोवा के सीएम थे। दरअसल, गार्ड पर्रिकर को पहचान नहीं पाया। तब पर्रिकर ने कहा कि वह गोवा के सीएम हैं, तब जाकर उन्हें होटल में प्रवेश मिला।
सादगी इतनी कि गार्ड ने सीएम मानने से किया इनकार : देसाई बताते हैं कि गोवा का मुख्यमंत्री रहते हुए भी पर्रिकर बेहद सादा जीवन जीते थे। देसाई याद करते हैं, ‘उन्होंने एक बार बताया था कि 2002 में उन्हें एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था क्योंकि उनके पास टिकट नहीं था। उनका टिकट प्रोटोकॉल ऑफिसर के पास था जो टिकट काउंटर पर था लेकिन सिक्यॉरिटी गार्ड ने उन्हें रोका और यह मानने से इनकार कर दिया कि वह गोवा के सीएम हैं। गार्ड ने अपने सीनियर्स को बताया था कि पर्रिकर रिक्शे से आए थे और अपना सामान खुद ही ले जा रहे थे।‘
पर्रिकर ने बताया, क्यों छोड़ा स्कूटर चलाना : पर्रिकर अक्सर अपने ऑफिस या आसपास स्कूटर से चले जाते थे। हालांकि बाद में जाकर उन्होंने स्कूटर से चलना छोड़ दिया। जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तब उन्होंने बताया कि वह हादसे की आशंका को देखते हुए स्कूटर नहीं चलाते हैं। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ता के एक सम्मेलन में कहा था, ‘मेरे दिमाग में काम को लेकर सोच चलती रहती है और स्कूटर चलाते समय अगर मेरा दिमाग कहीं और है तो फिर मैं किसी हादसे का शिकार हो सकता हूं। इसलिए न अब मैं स्कूटर नहीं चलाता हूं।‘
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.