गुलाल लगाकर भरवाये शपथ पत्र

 

(ब्यूरो कार्यालय)

चमारी (साई)। ग्राम पंचायत इमलिया में सचिव राम शरण परिहार ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत होली महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत नवीन मतदाताओं को जागरूक करने के लिये ग्राम पंचायत सचिव राम शरण परिहार के द्वारा 14 मार्च से अलग – अलग दिन मतदाताओं में मतदान को लेकर रूचि बनाने के लिये अलग – अलग गतिविधियां करवायी गयी।

इसके तहत पहले दिन दिव्यांग मतदाता जागरूकता के अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर जाकर गुलाल लगाकर शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करवाये गये। दूसरे दिन महिला मतदाता जागरूकता कायक्रम आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, स्व सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से मतदाताओं को तिलक लगाकर शपथ दिलायी गयी व शपथ पत्र भरवाये गये। तीसरे दिन नवीन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया। इसमें बीएलओं से संपर्क कर नवीन मतदाताओं को मतदाता सूची अनुसार चिन्हित कर तिलक लगाकर शपथ दिलाकर मतदान करने के लिये जागृत किया गया।

मजदूरों को दिलायी शपथ : ग्राम पंचायत में चल रहे विभिन्न योजनाओं से संचालित निर्माण कार्य स्थल पर जाकर वहाँ काम कर रहे मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव राम शरण परिहार के साथ पीसीओ अशोक उईके, बीएलओ शंकर सिंह ठाकुर, फिरोज कुरैशी, ललिता सराठे, रामप्यारी यादव, दुर्गेश यादव आदि मतदाताओं की उपस्थिति रही।