ऋतिक रोशन ने कही ये बात
(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। ऋतिक रोशन स्टारर ‘सुपर 30‘ को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी बीच उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। ऋतिक के साथ फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला और आनंद कुमार भी स्क्रीनिंग के लिए दिल्ली पहुंचे थे।
ऋतिक ने सोशल मीडिया पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की फोटो शेयर की है। इसके साथ ही ऋतिक ने लिखा- ‘भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिलना सम्मानजनक था। अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। उनके विचारों ने वास्तव में उनके ज्ञान की गहराई को बताया. सर इस अवसर के लिए धन्यवाद। आपके प्रोत्साहन से भरे शब्द हमारे लिए दुनिया हैं. फिल्म को लेकर दिखाए गए प्यार, आपके और पूरे परिवार के फीडबैक के लिए मैं आभारी हूं‘।
बता दें कि इससे पहले ऋतिक ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सीएम सुशील कुमार मोदी से भी मुलाकात की थी। बिहार में ‘सुपर 30‘ को टैक्स फ्री करने के बाद सुशील कुमार मोदी का आभार वयक्त करने के लिए ये मुलाकात रखी गई थी।
‘सुपर 30‘ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 6 दिन में 70 करोड़ की कमाई कर ली है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.