जैन मंदिर के चौकीदार की हुई थी 2016 में हत्या!
(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। शहर के उप नगरीय इलाके लूघरवाड़ा स्थित जैन मंदिर में तीन साल पहले हुई चोरी और चौकीदार की हत्या के मामले में पुलिस अभी भी खाली हाथ ही दिख रही है।
उप नगरीय इलाके लूघरवाड़ा में भगवान पार्श्वनाथ के मंदिर में 27 एवं 28 जुलाई 2016 की दरमियानी रात में अज्ञात तत्वों के द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर लगभग पचास हजार रूपये एवं चाँदी के छत्र पार कर दिये गये थे। इस दौरान वहाँ के चौकीदार की हत्या भी हुई थी। इस मामले में तत्कालीन जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा, मामले में अज्ञात बदमाशों के बारे में सूचना देने वाले को दस हजार रूपये का इनाम भी घोषित कर दिया गया।
तीन साल बीत जाने के बाद भी इस मामले में पुलिस के हाथों अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस तरह के अनेक मामले और भी हैं जिनमें पुलिस अभी तक खाली हाथ ही नज़र आ रही है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.