अस्पताल के कॉरीडोर में घूम रहे आवारा मवेशी!

 

 

अस्पताल प्रबंधन की मश्कें नहीं कस पा रहे जिलाधिकारी!

(अय्यूब कुरैशी)

सिवनी (साई)। प्रियदर्शनी जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं पटरी पर लाने के लिये जिलाधिकारी प्रवीण सिंह के द्वारा मई माह से अब तक लगभग दो दर्जन बार अस्पताल का निरीक्षण किया जा चुका है पर अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। लोगों का कहना है कि अस्पताल में रंग रोगन, नये निर्माण करवाने की बजाय जो है उसे ही कम से कम सुधार दिया जाये।

ज्ञातव्य है कि जिला अस्पताल परिसर के अंदर आवारा श्वानों, गधों, मवेशियों का जमावड़ा लगना आम बात हो गयी है। बीते दिवस अस्पताल कॉरीडोर के अंदर आवारा श्वानों के स्वच्छंद विचरण करने से संबंधित फोटोज को समाचार एजेंसी अॅफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट के द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित और प्रसारित किया गया था।

अस्पताल के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि सोमवार को जिला अस्पताल के वार्ड के सामने वाले कॉरीडोर में आवारा मवेशियों को घूमते देखा गया। इन आवारा मवेशियों के द्वारा कॉरीडोर में गंदगी भी फैलायी गयी। बाद में मरीज़ों के परिजनों ने ही इन्हें हकालकर बाहर किया।

सूत्रों का कहना है कि 28 जुलाई को जिलाधिकारी प्रवीण सिंह के द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया था। इसके अगले ही दिन इस तरह दिन में आवारा मवेशियों के विचरण को आखिर क्या माना जाये! अस्पताल के कॉरीडोर में अगर जानवर घूम रहे हैं तो सुरक्षा में तैनात कर्मचारी आखिर कर क्या रहे हैं!

सूत्रों ने कहा कि अस्पताल में प्रवेश के लिये दो ही द्वार हैं। एक पुरानी इमरजेंसी में स्थापित है तो दूसरा ओपीडी के कॉरीडोर में है। इसके अलावा प्राईवेट वार्ड की ओर का द्वार लगभग बंद ही रहता है। इसमा मतलब यही हुआ कि अस्पताल में अगर मवेशी या श्वान आदि प्रवेश कर रहे हैं तो इन्हीं दोनों द्वारों के जरिये ही वे अंदर घुस रहे हैं। इन्हें रोका नहीं जा रहा है इसका मतलब साफ है कि द्वार पर सुरक्षाकर्मी तैनात ही नहीं हैं।

सूत्रों का कहना है कि जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान सुरक्षाकर्मी चाक चौबंद दिखायी देते हैं पर उसके बाद कहाँ गायब हो जाते हैं, यह बात शायद ही कोई जानता हो। सूत्रों ने इस बात के संकेत भी दिये हैं कि सुरक्षा के काम में लगी एक्समेन सिक्योरिटी सर्विस को ही अस्पताल की सफाई का ठेका देने का ताना बाना भी बुना जा रहा है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.