संभावित डूब क्षेत्रों का जायजा लिया कलेक्टर, एसपी ने

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा मंगलवार को केवलारी विकास खण्ड के डूब संभावित ग्रामों का भ्रमण कर जलभराव स्थिति का जायजा लिया गया। इस अवसर पर उनके साथ राजस्व तथा पुलिस विभाग के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा बैंनगंगा नदी तथा सागर नदी पर बने पुल एवं पुलियाओं में जलभराव की स्थिति का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश संबंधितों को दिये गये। कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि छोटे पुल एवं पुलियाओं के ऊपर से पानी बहने की स्थिति में वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाये।

उन्होंने कहा कि इसके लिये स्टॉपर लगाकर वाहनों के आवागमन को रोका जाये ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। उन्होंने जल भराव की स्थिति की त्वरित सूचना हेतु सभी रपटो एवं पुल – पुलियों पर लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने तथा रात्रि में पर्याप्त रौशनी आदि की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधितों को दिये।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.