ई-कॉमर्स वेबसाइट को नकली फोन देकर असली लेने वाले दो गिरफ्तार

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

इंदौर (साई)। भंवरकुआं पुलिस ने ऐसे ठगोरों को पकड़ा है जो ई-कॉमर्स वेबसाइट पर महंगे फोन के ऑर्डर देते थे और बाय बैक ऑफर में नकली फोन कंपनी को वापस कर देते थे। आरोपित फर्जी नाम से ऑर्डर करते थे। अभी तक 11 वारदातों का खुलासा हो चुका है।

एसआई सीमा धाकड़ के मुताबिक ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन के लिगल एडवाइजर विशाल राव की शिकायत पर आरोपित विपुल भाई, विशाल जॉनी और विपुल के खिलाफ केस दर्ज किया गया। विशाल राव ने बताया कि कंपनी ने बाय बैक स्कीम शुरू की थी। जिसमें नया फोन खरीदने पर पुराना फोन ऊंची कीमत में खरीदा जाता है।

आरोपितों ने फोन के ऑर्डर किए और चार फोन मंगवाए। बदले में सैमसंग के चार नकली फोन भेज कर रिफंड ले लिया। जांच में खुलासा हुआ कि जो मोबाइल भेजे गए वे दिखने में असली लगते हैं, लेकिन उनके पार्ट्स नकली हैं। पुलिस ने आरोपितों को पकड़ कर पूछताछ की तो पता चला कि उनका असली नाम शाहरुख और रियाज है। दोनों लंबे समय से इस तरह धोखाधड़ी कर रहे थे।