सोशल मीडिया पर बने दोस्त ने उसकी शादीशुदा जिंदगी तबाह कर दी

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

इंदौर (साई)। खुड़ैल थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर सोशल मीडिया पर दोस्ती करने वाले युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि वह मिलने के बहाने घर आया और उसे कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया। बाद में लगातार धमकाने के कॉल आने पर वह पति के साथ थाने पहुंची और लिखवाई।

टीआई रूपेश दुबे के मुताबिक, नीलगिरी देवगुराड़िया निवासी 37 वर्षीय महिला की शिकायत पर वरुण नामक युवक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। महिला गृहिणी और पति एमआर है। महिला ने बताया कि वह इंस्टाग्राम चलाती है। करीब एक वर्ष पूर्व उसकी स्कीम-78 में रहने वाले वरुण से दोस्ती हुई थी। दोनों एक दूसरे से चेटिंग करने लगे। करीब 10 महीने पूर्व वरुण उससे मिलने आया और चाय पीकर चला गया।

18 अक्टूबर को दोबारा आया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। घटना के बाद महिला घबरा गई और किसी को भी नहीं बताया। उसका आरोप है कि वरुण लगातार कॉल कर धमकाने लगा तो पति को बताया और मंगलवार रात रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंची। देर रात पुलिस ने वरुण के खिलाफ केस दर्ज किया और तलाश शुरू कर दी।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.