अब तक 673 शासकीय सेवकों ने किया रक्तदान

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। दस्तक अभियान दौरान सिवनी जिले में चिन्हांकित न्यूनतम हीमोग्लोबिन वाले 00 से 05 वर्ष तक के बच्चों की मदद के लिये जिला प्रशासन के द्वारा मुहिम चलायी गयी हैं

शासन के इस महत्वपूर्ण अभियान में दस्तक दल द्वारा संपूर्ण जिले में लगभग 1250 ऐसे बच्चों का चिन्हांकन किया गया, जिनका हीमोग्लोबिन स्तर इतना कम है कि इन बच्चों को सीधे रक्त चढ़ाने की आवश्यकता थी। इतने अधिक रक्त की तत्काल आपूर्ति हेतु कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा जिला प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों से स्वैच्छिक रक्तदान अपील की गयी। सभी के द्वारा इन बच्चांे को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए रक्तदान शिविर में उत्साह पूर्वक भाग लिया गया। विगत 23 जुलाई को हुए प्रथम चरण में 352 यूनिट रक्त अधिकारी कर्मचारियों द्वारा दिया गया।

विभागीय अधिकारी कर्मचारियों का यह उत्साह गुरुवार 01 अगस्त को भी दिखायी दिया। प्रातः 09 बजे से ही आदिम जाति कल्याण विभाग एवं वन विभाग के शासकीय सेवक रक्त दान हेतु जिला चिकित्सालय पहुँचने लगे। सभी शासकीय सेवकों ने जरूरतमंद बच्चों को अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए रक्तदान किया।

इसमें आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा निर्धारित 200 यूनिट लक्ष्य के विरुद्ध 257 यूनिट रक्तदान किया गया। इसके साथ ही वन विभाग सहित अन्य व्यक्तियों द्वारा 64 यूनिट रक्तदान किया गया। 01 अगस्त को आयोजित द्वितीय चरण में 321 व्यक्तियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। सभी को कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं एक-एक पौधा देकर प्रोत्साहित भी किया गया।