सत्य कबीर निकेतन में प्रारंभ हुआ सत्संग

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। उपनगरीय क्षेत्र भैरोगंज स्थित सत्य कबीर निकेतन में 01 अगस्त से पंच दिवसीय सत्संग महोत्सव प्रारंभ हुआ जिसके तहत गुरूवार को प्रातः साढ़े 10 बजे ध्वजा रोहण कबीर पंथ धर्माधिकारी सुधाकर दास शास्त्री वाराणसी द्वारा ध्वजा रोहण कर किया गया।

सत्य कबीर निकेतन के ट्रस्टी सुन्दर लाल अवधिया, मोती लाल अवधिया, ज्ञानचंद अवधिया, शरद अवधिया, सुधीर अवधिया ने सत्संग समारोह में 01 से 04 अगस्त तक प्रातः कालीन सत्संग में अनुराग सागर ग्रंथ की वाणियों पर सारगर्भित प्रवचन दिये जायेंगे। दोपहर 02 बजे से महिलाओं के लिये सत्संग और रात्रि 09 बजे से प्रवचन होंगे।

सत्संग समारोह के अंतिम दिन 05 अगस्त को प्रातः ज्ञानयज्ञ, चौका आरती होगी। सत्य कबीर निकेतन के ट्रस्टियों ने आमजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सत्संग का लाभ उठाने की अपील की है।