(ब्यूरो कार्यालय)
इंदौर (साई)। जंजीरवाला चौराहा स्थित ‘क्रॉस बीन‘ पब में रविवार रात 12.30 बजे नाचने की बात पर विवाद हो गया। पब के बाउंसर और कर्मचारियों ने कैफे संचालक को जमकर पीटा, जिससे वह घायल हो गया। आरोपित घटना के बाद रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंच गए और घायल को ही धमकाने लगे।
तुकोगंज थाना पुलिस के मुताबिक ब्रह्मपुरी कॉलोनी निवासी सृजन (25) पिता महेश हार्डिया की भंवरकुआं क्षेत्र में कॉफी शॉप है। रविवार रात वह साथी राहुल केरोड़े के साथ पब में पार्टी मनाने गया था। कुछ देर बाद दोस्त हनी सूदन और संदीप भी आ गए। पार्टी करने आए जोड़े डांस फ्लोर पर नाच रहे थे। सृजन का आरोप है कि वह नाचने लगा तो बाउंसर उसे खींचकर बाहर ले आए और उससे मारपीट शुरू कर दी।
पब का एमडी और मैनजर भी पीटने में शामिल थे। देर रात वह थाने पहुंचा तो आरोपित भी थाने आकर लिखित शिकायत करने लगे। सृजन का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने देर रात आरोपित बाउंसर रोहित पटेल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
विजय नगर, तुकोगंज और पलासिया क्षेत्र में रविवार देर रात पबों में युवा नाचते रहे। पुलिस को शिकायतें भी हुईं, लेकिन सिपाही खानापूर्ति कर लौट आए। पलासिया थाने के पास स्थित विडोरा पब में हंगामा भी हुआ। पुलिस के मुताबिक तस्दीक की, लेकिन विवाद नहीं मिला तो जवान लौट आए।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.