अब तक कार्यमुक्त नहीं हुए कर्मचारी!

 

 

प्रभारी मंत्री के निर्देशों के बाद भी जारी है झींगामस्ती!

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिलाधिकारी प्रवीण सिंह भले ही स्वास्थ्य विभाग को अपनी पहली प्राथमिकता मान रहे हों, पर जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे की अनुशंसा के उपरांत जिले के 13 एनएनएम, स्टाफ नर्स, खण्ड विस्तार प्रशिक्षक (बीईई), बहु उद्देशीय पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (एमपीडब्ल्यू) आदि के तबादला आदेश 05 जुलाई को जारी किये गए थे।

सूत्रों की मानें तो सीएमएचओ डॉ.के.सी. मेश्राम के द्वारा इन कर्मचारियों को उस समय स्थानांतरण कि उपरांत कार्यमुक्त नही करने के पीछे तर्क दिया गया था कि उस समय दस्तक अभियान चल रहा है, अगर इन्हें कार्यमुक्त किया गया तो कार्य प्रभावित हो सकता है।

सूत्रों ने बताया कि दस्तक अभियान 20 जुलाई को समाप्त होना था। इसके बाद अब तक इन कर्मचारियों को क्यों कार्यमुक्त नहीं किया गया है, इस बारे में शायद ही किसी को कारण पता हो। सूत्रों ने यह भी बताया कि सीएमएचओ कार्यालय में इस मामले को लेकर लेनदेन की चर्चाएं भी जमकर चल रहीं हैं।